उत्तराखंड – लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला,सूटकेस में लाश लेकर जंगल में लगाया ठिकाना।

उत्तराखंड – लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला,सूटकेस में लाश लेकर जंगल में लगाया ठिकाना।

देहरादून ( उत्तराखंड) देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक प्रेमी अपने प्रेमिका को हत्या कर उसके लाश को सूटकेस में रखकर जंगल में ठिकाने लगा दिया देहरादून में लिव इन में रह रहे एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रमिका की पहले तो बेहरमी से हत्या की। उसके बाद शव को एक सूटकेस में बंद कर देहरादून में आशारोड़ी के जंगल में ठिकाने लगा दिया। रविवार को पुलिस ने जंगल से सूटकेस के अंदर से लड़की का सड़ा गला शव बरादम किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18164

एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी राशिद(23) पुत्र मुर्सलीन निवासी बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। 29 जनवरी को वादिनी शहरुल पत्नी जहीर हसन निवासी जमालपुर कला, हरिद्वार ने पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी शहनूर(24) कई दिनों से लापता है। वह देहरादून में ही संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास किराए के कमरे में रहती थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18157

प्रकरण में गंभीरता से छानबीन के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश के क्रम में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि गुमशुदा शहनूर देहरादून में संस्कृति लोक कालोनी में राशिद नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहती थी। राशिद युवती के गुम होने के बाद से ही देहरादून से फरार चल रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने राशिद की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। दिनांक 30-03-2024 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी मिली कि राशिद संस्कृति विहार कालोनी में अपने किराए के कमरे के आस-पास घूम रहा है। शायद वह कमरे से अपना सामान लेने के लिए देहरादून आया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18167

इससे पहले कि राशिद शहर छोड़ पाता पुलिस टीम ने तत्काल संस्कृति विहार कालोनी पहुंचकर राशिद को रोक लिया। पुलिस ने उससे गुमशुदा शहनूर के संबंध में जानकारी की तो वह कोई जानकारी न होने की बात कहने लगा। संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस राशिद को विस्तृत पूछताछ के लिए थाने ले आई। जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक: 27-12-23 को गुमशुदा शहनूर की गला दबाकर हत्या करना तथा शव को सूटकेस में बदं कर आशारोडी से आगे जगंल में ठिकाने लगाने की बात बताई गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18176

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी