नगर निगम में बदसलूकी करने पर मुश्किल में फंसे भाजपा विधायक जीना, बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।
नगर निगम में नगर आयुक्त गौरव कुमार और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में सल्ट के विधायक महेश जीना के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर बलवा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मुकदमे में चार अन्य भी आरोपी बनाए गए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
देहरादून ( उत्तराखंड) सल्ट विधायक महेश जीना मंगलवार को नगर निगम पहंचे थे। आरोप है कि एक टेंडर के सिलसिले में उन्होंने कर्मचारियों से बात की पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर नगर आयुक्त से भी गाली गलौज की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
नगर निगम में नगर आयुक्त गौरव कुमार और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मुकदमे में चार अन्य भी आरोपी हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मामले में बुधवार को नगर निगम के चालक संघ के सचिव यशपाल सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, मामले में विधिक जांच गढ़वाल कमिश्नर कर रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
लिखा है रिपोर्ट में
विषय-सल्ट विधायक महेश सिंह जीना एवं अन्य 04 लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में। महोदय, उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि सल्ट विधायक महेश सिंह जीना द्वारा दिनाँक 05.03.2024 को अपरान्ह 3.30 बजे अपने 04 व्यक्तियों के साथ नगर निगम में पहुँचकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा (विश्लाग कर्मचारी) तथा कंलटैन्ट अंकुश सोनी के साथ गाली-गलोच, जान से मारने की धमकी दी गयी,जिसकी सूचना नगर आयुक्त को देने पर उक्त विधायक द्वारा नगर आयुक्त के साथ भी कक्ष में उपस्थित कई अधिकारियों / कर्मचारियों के समक्ष गाली-गलोच, माँ-बहन/बाप की गाली दी गयी, जिसका उल्लेख शहर के समस्त समाचार पत्रों, टी०वी० चौनलो एवं न्यूज पोर्टलों पर प्रसारित हो रहा है।
उक्त घटना से आकोशित होकर नगर निगम के तीनों कर्मचारी संघों द्वारा हडताल कर दी गयी है, जिस कारण शहरी सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था पथ-प्रकाश व्यवस्था ठप हो गयी है। उक्त समस्त अव्यवस्था सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं वरिष्ठ आई०ए०एस० अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ के गाली-गलोच जान से मारने की धमकी के लिए उक्त विधायक एवं उनके साथ आये 4 व्यक्ति पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अतः तीनों संघों द्वारा आपसे अनुरोध है कि सल्ट विधायक महेश सिंह जीना एवं उनके साथ आये अन्य 04 लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते इस विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
इस सम्बन्ध में कर्मचारियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भी संलग्न है। भवदीय, sd अंग्रेजी अपठित (नाम बहादूर) अध्यक्ष, sd अंग्रेजी अपठित (सतेन्द्र कुमार) सचिव नगर निगम कर्मचारी संघ, sd अंग्रेजी अपठित (राजेश कुमार) अध्यक्ष, sd अंग्रेजी अपठित (धीरज भारती) सचिव नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ, sd अंग्रेजी अपठित (स्वर्ण सिंह पंवार) sd अंग्रेजी अपठित (यशपाल सिंह) सचिव, नगर निगम वाहन चालक संघ
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa