सीमान्त खटीमा में कच्ची शराब ????का कारोबार चरम पर, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही होम डिलीवरी, आबकारी विभाग मौन ????????तो आखिर✍️ जिम्मेदार कौन ?

सीमान्त खटीमा में कच्ची शराब ????का कारोबार चरम पर, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही होम डिलीवरी, आबकारी विभाग मौन ????????तो आखिर✍️ जिम्मेदार कौन ?

खटीमा-(उधम सिंह नगर ) उधम सिंह नगर जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों कच्ची शराब का कारोबार अपने चरम पर फलफूल रहा है जहाँ त्यौहारी सीजन के चलते ग्रामीण इलाकों से इसकी काफी मांग बढ़ गयी है तो वही अवैध शराब के कारोबार करने वाले प्रत्येक गांव में होम डिलीवरी करने को तत्पर रहते हैं।सीमांत छेत्र खटीमा में इन दिनों कच्ची शराब का बोलबाला है।आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते शराब तस्कर की पो बारह है। हालत ये है की आबकारी विभाग से ज्यादा मामले कच्ची शराब के पुलिस पकड़ ले रही है। राजीव नगर,पकड़िया,भूड़ महोलिया, मुडेली, चारुबेटा,नोगवा ठग्गू,प्रतापपुर, झनकैय्या ,बगुलिया सहित दर्जनों गांव में खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री हो रही है।शराब तस्करों को आबकारी विभाग का कोई डर नहीं है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17264

खटीमा का शायद ही ऐसा कोई इलाका होगा, जहां पर कच्ची शराब का धंधा न किया जा रहा हो। इसमें पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं और बच्चे भी जुटे रहते हैं। हर दिन सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बनाई जाती है। बाद में सस्ती दर पर बेचने के लिए इसे पाउच में पैक किया जाता है। गांवों में इन अवैध देसी शराब के कारोबारियों के बारे में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को सब पता रहता है। लेकिन, विभागीय उच्चाधिकारियों की शिथिलता के कारण अवैध शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है। साथ ही इससे दिन- प्रतिदिन सामाजिक एवं आर्थिक अपराध में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17247


खटीमा के अधिकांश गांव में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है।मुडेली, चारुबेटा, खेतलसडा, चकरपुर, नौगुवांपटीया , गौहर पटिया ,रघुलियां, वनगवा ,टेड़ाघाट, झनकट, नोसर सहित दर्जनों गांव में बिक रही कच्ची शराब।

बीते दिनों में सुरई रेंज के वनकर्मियों ने अपने रूटीन गस्त के दौरान जंगलों में खुलेआम कच्ची शराब की दर्जनों सुलगती हुई भट्टियों को नष्ट किया था बावजूद इसके आबकारी विभाग के कानों में जूं नही रेंगी। अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर खुलेआम जंगलों में बना रहे शराब।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16917

इधर आबकारी विभाग शहर की देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। दुकानों पर स्टोक रजिस्टर,कैमरे,बिलिंग मशीन, ओवर रेट सहित किसी भी चीज की चेकिंग नही की जा रही है। सितारगंज रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन द्वारा बिलिंग मशीन खराब बताई जा रही तो पीलीभीत रोड पर एक दुकान पर बिलिंग मशीन है ही नही। शराब ठेकेदारों द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17063

होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव के नजदीक होने के चलते कच्ची शराब का प्रचलन बढ़ते जा रहा है विभाग इस पर कोई भी अंकुश नहीं लगा पा रहा। वित्तीय वर्ष समाप्त होने की वजह से आबकारी विभाग दुकानों पर एक तरफ कोई भी कार्यवाही करने से बच रहा है वही कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री से आबकारी विभाग की मिलीभगत नजर आ रही है। इधर गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में उनके समक्ष छेत्र में कच्ची शराब बिक्री की कई ग्रामों की शिकायत मिली थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17233

ऐसे बनती हैं जानलेवा शराब
अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोग कच्ची शराब बनाने के लिए पीने वालों की सेहत दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकते हैं। कम कीमत पर ज्यादा नशा देने के लिए नाम मात्र के महुआ के साथ एक लीटर स्प्रिट से साढ़े तीन लीटर कच्ची शराब बनाने के लिए शराब में यूरिया, आक्सीटोसिन इंजेक्शन व गुड़ का शीरा मिलाया जाता है। इससे तैयार देसी शराब को पॉलीथिन के पाउच में पैक कर सस्ती दर पर गांवों में बेचा जाता है। जानकार यह भी बताते हैं कि कई धंधेबाज सुरूर बढ़ाने के लिए इसमें नींद की गोलियां भी मिलाते है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14216

जीवन के लिए हैं घातक
मिलावटी देसी शराब पीने से लीवर और गुर्दे के साथ- साथ आंखों की रोशनी और तंत्रिका तंत्र पर भी असर पड़ता है। इसका असर पीने वाले के शरीर पर इतना तेजी से होता है कि उन्हें समझ में नहीं आता और वह मिलावटी शराब के शिकार हो जाते है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/11297

रोकथाम के लिए महज खानापूर्ति
कच्ची शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा समय- समय पर अभियान चलाया जाता है। लेकिन यह सिर्फ खानापूर्ति ही साबित होता है। आबकारी टीम जानी-पहचानी जगहों पर औपचारिक छापामार कार्रवाई कर छोटे-मोटे धंधेबाजों को दस पंद्रह लीटर देसी शराब व लहन के साथ पकड़कर अपनी पीठ थपथपा लेती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/8954

जबकि पुलिस द्वारा पिछले एक माह में कई ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है। वही जिम्मेदार आबकारी विभाग का मौन होना के आदेशों को जन्म दे रहा है।समय रहते कच्ची शराब के इस व्यापार पर लगाम नही लगायी गयी।तो इसके दुष्परिणाम से जनहानि भी संभावना भी प्रबल हो सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17424

वहीं सूत्रों की माने तो यदाकदा आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक शराब माफियाओं से महीना वसूला जाता है।जिसके चलते वो देधड़क होकर अपने इस अवैध व्यापार को अंजाम देते है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17470

जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने कच्ची शराब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया,जंगल में दबिश दी जाएगी साथ ही लगातार अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा की शराब की दुकानों की जो नियम विरुद्ध मिलेगी उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17428

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।