सड़क दुर्घटना- डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल, एक युवक की हुई मौत,हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर हुआ फरार।
बाजपुर। पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। गांव रानी नागल फौजी काॅलोनी निवासी आदर्श चौहान (18) बृहस्पतिवार को अपने साथी निहाल (19) और विशाल (19) के साथ बाइक से बाजपुर शहर की तरफ जा रहा था। पेट्रोल पंप के सामने डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। हालत गंभीर होने पर लोग आदर्श को उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
निहाल और विशाल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे एसआई कैलाश नगरकोटी ने डंपर को कब्जे में ले लिया। एसएसआई जसबीर सिंह चौहान के अनुसार डंपर खाली था। चालक पंप से तेल डलवाकर लौट रहा था। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि आदर्श चौहान पीजी कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa