दुखद सड़क दुर्घटना-गर्भवती महिला व एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की मौके पर ही मौत, इलाज कराने जा रहे थे, नदी में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, इधर-उधर बिखरे शव।

दुखद सड़क दुर्घटना-गर्भवती महिला व एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की मौके पर ही मौत, इलाज कराने जा रहे थे,नदी में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे,इधर-उधर बिखरे शव।

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार देर रात को उत्तरकाशी के मोरी से देहरादून जा रही एक कार अगलाड़ पुल के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी किनारे गिर गई। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक गर्भवती समेत एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की मौके पर ही मौत हो गई है।

बीती रात से कार सवारों से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मोबाइल की लोकेशन पर बुधवार शाम करीब चार बजे घटना का पता चल पाया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी नैनबाग भेजा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17264

मंगलवार रात को मोरी से बीमार युवक राजपाल को इलाज के लिए देहरादून जा रही एक कार रात करीब एक बजे अगलाड़ पुल से एक किमी पहले नैनबाग की तरफ दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार बीमार युवक सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। देर रात की घटना होने के कारण किसी को दुर्घटना का पता नहीं चल पाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17063

शुरूआती जनकारी के मुताबिक परिजनों को कार सवार लोगों की लोकेशन अगले दिन तक भी नहीं मिलने के बाद पुलिस में सूचना हुई तो मामले का पता लगा।

उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17247

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को आज शाम हादसे की सूचना मिली। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून थे, लेकिन परिजनों को रात से उनकी लोकेशन नहीं  मिल पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17233

मृतकों में प्रताप (30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, जशीला (25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, विरेन्द्र (28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, विनोद (35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, मुन्ना (38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उतरकाशी शामिल हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17236

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।