शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी को सात लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।स्मैक तस्कर पर पूर्व में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमें।
काशीपुर ( उधम सिंह नगर ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जिला स्तर पर अवैध नशे की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व एसओजी एंव पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 सुनील सुतेडी एंव उ०नि० मनोज जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19.02.2024 को चौकी क्षेत्रार्गत अभियुक्त नदीम उर्फ बीड़ी को 53.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। उ०नि० सुनील सुतेड़ी की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 81/202 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम उर्फ बीड़ी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक फतेहगंज बरेली (उत्तर प्रदेश) से लेकर आता है । बरामदा स्मैक की कीमत लगभग सात लाख रूपये है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Error: Contact form not found.
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण।
1- नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र श्री रईस निवासी काली बस्ती हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ।
बरामदगी का विवरण
1- 53.00 ग्राम स्मैक
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहनाबाज
1 – एफआईआर नम्बर 81/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट काशीपुर।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
2- एफआईआर नम्बर 11/2023 धारा 457/380/411 भादवि काशीपुर
काशीपुर
3- एफआईआर नम्बर 37/23 धारा 380/411 भादवि
काशीपुर
4- एफआईआर नम्बर 249/21 घारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट काशीपुर।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
5- एफआईआर नम्बर 572/21 घारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
काशीपुर
6- एफआईआर नम्बर 321/19 घारा 4/25 शस्त्र अधि0
काशीपुर
7- एफआईआर नम्बर 257/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
8- एफआईआर नम्बर 43/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि० थाना कुण्डा
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa