खटीमा: एक ने मौसेरा ‘भाई’ तो दूसरे ने भांजा बन मामा को बनाया ‘मामू ‘साढ़े चार लाख रुपये ठगे, दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरु की जांच।
खटीमा।साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अब तो साइबर क्राइम करने वाले रिश्तेदार बनकर चुना लगाने लगे हैं।मौसी का बेटा बताकर एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में रिश्तेदार बताकर एक लाख रुपये की ठगी की गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सुनपहर निवासी जसविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 मई 2023 को उसके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को मौसी का बेटा बताया। जसविंदर के मुताबिक, आवाज मिलने के कारण उसे लगा कि वह उसका रिश्तेदार है। उसने साढ़े तीन लाख रुपये देने को कहा। इस पर उसने अलग-अलग नम्बरों पर गूगल पे के माध्यम से तीन लाख पचास हजार रुपये दे दिए। बाद में उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई अशोक कुमार नेबताया कि मामले की जांच सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को सौंपी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं एक अन्य मामले में पुरनापुर निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके मोबाइल में किसी अनजान नंबर से कॉल आई। जिसने स्वयं को उसका भांजा युवराज सिंह बताया और घर के हाल समाचार पूछते हुए कहा कि मामा मैं आपके मोबाइल पर एक लाख रुपये भेज रहा हूं। तब तक उसने दिल्ली में मोबाइल नंबर पर पेटीएम करने को व कहा।मलकीत ने बताया कि मैंने दिए नंबर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में एक लाख रुपए भेज दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पीड़ित ने यह भी कहा है कि उस व्यक्ति ने भी उसके खाते में पैसे भेज दिए लेकिन यह रकम आज दिन तक उसके खाते में नहीं आई है। पीड़ित ने कार्रवाई कर उक्त अनजान व्यक्ति के खिलाफ कारवाई कर पैसे दिलाने की गुहार की है ताकि वह जिन लोगों से पैसे लिए हैं उन्हें वापस कर सके।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इससे उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक अशोक कांडपाल को सौंपी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa