अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, महिला 50 मीटर दूर तक ट्रक के साथ घिसटती हुई गई। आरोपी ट्रक चालक हुआ फरार।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत,चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया,पिता की हो चुकी पहले ही मौत,मृतका के चारों बच्चों में टूटा दुखों का पहाड़।अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रविवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। घायल महिला करीब 50 मीटर दूर तक ट्रक के साथ घिसटती हुई गई। आरोपी चालक फरार हो गया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सड़ासड़िया निवासी सीमा (42) पत्नी स्व. भजनलाल घरों में बर्तन धोने और साफ-सफाई का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करती थी। रविवार सुबह करीब छह बजे वह घर से काम के लिए निकली थी। सड़ासड़िया के पास हाइवे किनारे वह पैदल चल रही थी।इसी दौरान सड़ासडिया पुल के पास सितारगंज की ओर से आ रहे पलाइ से लदे ट्रक संख्या-एचआर 58बी-6908 ने महिला को टक्कर मार दी। ट्रक महिला को लगभग 50 मीटर तक घसीटता ले गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
परिजनों ने बताया कि घायल महिला को ट्रक करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर पलट गया। हादसे के बाद उसमें लदे प्लाई बोर्ड सड़क पर फैल गए, जिससे जाम की स्थिति हो गई। इधर 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ट्रक को नींद को नींद की झपकी लगने के कारण दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
परिजनों ने बताया कि सीमा के पति भजनलाल की कोरोना काल के समय मृत्यु हो गई थी। उसके बाद सीमा पर अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी आ गई थी। मृतका का बड़ा पुत्र अभिषेक भी मजदूरी करता है। बड़ी पुत्री ज्योति 12वीं, छोटी पुत्री पायल नवीं और छोटा पुत्र संजय सातवीं में पढ़ते हैं। महिला सड़ासड़िया में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहती थी। उनका परिवार मूलरूप से रामपुर, यूपी का रहने वाला है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa