नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत, लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन।
खटीमा (उधम सिंह नगर ) । नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ( बेसिक ) हरेंद्र कुमार मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने रूद्रपुर पहुंचकर स्वागत किया। साथ ही शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत हरेंद्र कुमार मिश्रा की उप शिक्षा निदेशक (वेतनमान 78800-209200, लेवल-12) के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति हुई है। पदोन्नति के उपरांत हरेंद्र कुमार मिश्रा ने आज उधम सिंह नगर में जिला शिक्षा अधिकारी ( बेसिक ) का कार्यभार ग्रहण किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वही शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक मिश्रा से मिला और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। शिक्षकों ने उनके समक्ष जनपद में सभी सृजित पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने सहित विभिन्न मांगों को रखा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र इस कार्य के लिए योजना बनाई जायेगी और पदोन्नति प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। । इससे पूर्व हरेन्द्र मिश्रा हल्द्वानी व खटीमा में उप खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शिष्टमंडल में सुरेश शर्मा महेश पाल रौतेला, याकूब अली, अरविन्द गोस्वामी, शिवानंद यादव, गौरीशंकर जोशी, कमान सामंत, अशोक यादव, राजेश गंगवार, अर्जुन खोलिया, राजेन्द्र पाठक, सचिन, दिनश पचौली, दीपक कुमार, संजय सिंह, प्रशान्त कुमार, पूरन बिष्ट, रमेश जोशी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa