उधम सिंह नगर के प्रेमी युगल दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे में बेहोशी की हालत में पड़े मिले ,गढ़मुक्तेश्वर में जहर खाया, मेरठ में हो हुई मौत।

उधम सिंह नगर के प्रेमी युगल दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे में बेहोशी की हालत में पड़े मिले ,गढ़मुक्तेश्वर में जहर खाया, मेरठ में हो हुई मौत।


रुद्रपुर। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी युवक और महिला की देर रात उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। दोनों ने गढ़मुक्तेश्वर में जहर खाया था। दोनों तीन दिन पहले अपने घरों से लापता हुए थे।

एक युवक और महिला शनिवार देर शाम दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे एक खोखे के पास बदहवास हालत में बेहोश पड़े हुए थे। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने कोई जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार रात करीब दस बजे महिला ने दम तोड़ दिया। कुछ ही देर बाद युवक की भी मौत हो गई। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान बबलू (20) पुत्र रामलाल और महिला की पहचान रेखा (32) पत्नी तिजेंद्र सैनी दोनों निवासी दुर्गा कॉलोनी भूरारानी रुद्रपुर जिला ऊधमिसंह नगर के रूप में हुई। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। पुलिस के अनुसार रेखा शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थी और बबलू अभी अविवाहित था। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम तक भी मृतकों का कोई परिजन घटना के संबंध में कोतवाली नहीं आया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16895

तीन बच्चों मीनाक्षी, क्षितिज और आनवी को छोड़कर लापता हुई रेखा को परिजन खोज रहे थे। आठ फरवरी की सुबह ही इसी काॅलोनी में रहने वाला बबलू (20) भी घर से काम पर निकला था। बिना बाइक पैदल घर से निकला बबलू भी वापस लौटकर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार रात हापुड़ पुलिस ने बबलू के परिजनाें को सूचना दी कि बबलू और रेखा ने जहर खा लिया है और उनकी मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। इसके बाद दोनों के परिजन हापुड़ के लिए रवाना हो गए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16543

 

इधर दोनों की मौत की खबर से दोनों परिवार सदमे में हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने कभी दोनों को आपस में बात करते तक नहीं देखा था। किसी को पता नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा ने बताया कि सकिंदर और रेखा की शादी को 17 साल हो गए थे। सकिंदर रुद्रपुर में एक ढाबा चलाता है। रेखा और बबलू ने घर से जाने के बाद फोन बंद कर दिए थे। जिसके चलते उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????

https:/archives/16622

शीशा लगाने का काम करता था बबलू
रुद्रपुर। बबलू भूरारानी की एक शीशा फैक्टरी में काम करता था। वह दूसरे जिलों में शीशे लगाने के लिए भी जाता रहता था। आठ फरवरी की सुबह वह बाइक घर पर रखकर पैदल की कालाढूंगी में शीशे लगाने की बात कहकर निकला था लेकिन शाम तक नहीं लौटा था। बबलू की मां ने बताया कि जब उसे फोन लगाया गया तो नंबर बंद था। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि बबलू इतना बड़ा कदम उठा लेगा। बबलू चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और उसके पिता की मौत हो चुकी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????

https:/archives/16786

तीन दिन ही साथ जी सके प्रेमी युगल
रुद्रपुर। भूरारानी के रहने वाली तीन बच्चों की मां रेखा और बबलू के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग होने की चर्चा है। लेकिन दोनों ने न तो परिजन और न ही मोहल्ले वालों को भनक लगने दी। दोनों ने आठ फरवरी को घर से भागने की योजना बनाई। परिजनों के अनुसार बबलू सुबह की घर से काम के बहाने निकल गया था और दोपहर में रेखा भी दुकान का सामान लेने के बहाने चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों घर से भाग तो गए, लेकिन बाद में डर गए। यही वजह रही होगी कि दोनों ने जहर खा लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16813

लोकेशन का न चले पता, बंद रखे थे मोबाइल
रुद्रपुर। प्रेमी युगल को मोबाइल लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी थी। यही वजह थी कि दोनों ने घर से निकलने के बाद मोबाइल बंद कर दिए थे। इसके चलते उनकी लोकेशन का पता पुलिस को न चल सके। रेखा के परिजनों का कहना था कि उसको बच्चों का तो ख्याल करना चाहिए थे। अपने बच्चों को छोड़कर जाते समय उसकी ममता नहीं जागी होगी। जान देने से पहले बच्चों के बारे में तो सोच लेती। दोनों की मौत की सूचना के बाद परिवारवालों को सांत्वना देने के लिए मोहल्लेवसियों, रिश्तेदार और परिचितों की भीड़ जमा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16890

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।