राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में ब्लॉक स्तरीय – रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट कार्यक्रम के तहत STEM आधारित प्रोजेक्ट/ मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, ब्लॉक के चार विद्यालयों के सैकड़ों बच्चो ने किया प्रतिभाग।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में ब्लॉक स्तरीय – रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट कार्यक्रम के तहत STEM आधारित प्रोजेक्ट/ मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, ब्लॉक के चार विद्यालयों के सैकड़ों बच्चो ने किया प्रतिभाग।

खटीमा (उधम सिंह नगर)- AIF- अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन उधम सिंह नगर द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में ब्लॉक स्तरीय RIST- रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट कार्यक्रम के तहत STEM आधारित प्रोजेक्ट/ मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्तमान में फाउंडेशन द्वारा खटीमा ब्लॉक के चार विद्यालयों में जो अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है उनमें से बच्चों से जुड़ी विज्ञान गतिविधि का वार्षिक समेकन किया गया।

इन गतिविधियों को STEM शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, झनकट, मॉडल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बनडिया तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के 150 बच्चों के साथ संपादित किया जा रहा है जिसमें विज्ञान शिक्षा से जुड़े अंतिम चरण में चयनित 41 विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16622

इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत की अध्यक्षता में हुआ, इस दौरान थारू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के कटिहार, बीआरसी समन्वयक करुणेश कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक खटीमा के प्राचार्य प्रभुनाथ सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार पाल अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सदस्य भारतीय शर्मा, मिलन रावत, रामनारायण सैनी तथा रूपाली शर्मा उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16614

इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने स्वयं के द्वारा निर्मित मॉडल तथा प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। गतिविधियों को अंतिम स्वरूप देने और प्रदर्शन हेतु तैयारी में शिक्षिका मेघा जोशी की अहम भूमिका रही। इन गतिविधियों का मूल्यांकन साइंस टीचर हेमा कापड़ी, रवींद्र सिंह विष्ट, प्रभु नाथ सिंह तथा अनिल कुमार राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16550

विद्यालय स्तर पर आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा की रेनू ओझा प्रथम, कनक वर्मा दित्तीय तथा तलत यासमीन तृतीय स्थान पर रही।आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज झनकट की वंशिका पासवान प्रथम, मनीषा भारती द्वितीय तथा जगमोहन बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की महिमा अनेजा प्रथम, आरती द्वितीय तथा कुमकुम धामी ने तृतीय स्थान पाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16543

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बंडिया की कृष्णा प्रथम, अमर मौर्या द्वितीय तथा आदित्य कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की महिमा अनेजा प्रथम, आरती द्वितीय तथा आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज झनकट की वंशिका पासवान तृतीय स्थान पर रही।
चयनित बच्चों और सभी प्रतिभागियों को समापन सत्र में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इस सत्र की अध्यक्षता ईस्टर इंडस्ट्री के प्रबंधक डॉ अजय मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल खटीमा की चिकित्सक डॉक्टर ममता सिंह तथा काउंसलर योगिता द्वारा संयुक्त रूप से चयनित बच्चों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र वितरित किए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16536

कार्यक्रम का संचालन साइंस टीचर रत्नाकर पांडे तथा अमेरिका इंडिया फाउंडेशन की एसोसिएट भारती शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर हरीश लाल आर्य, हौशिला प्रसाद, निर्मल न्योलिया, डॉ ए के सिंह, योगेंद्र सिंह, डॉ हेमलता पाठक, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, पिंकी सिंह, दीपिका शर्मा, अदिति वर्मा, कमला जोशी, ममता सोराडी, ललित मोहन जोशी, स्मृति मण्डल, एकता रस्तोगी, दिव्य प्रकाश जोशी तथा शिवालिक चाइल्ड साइंस क्लब के सुमित पाण्डे, विनय जोशी, हर्षित सामंत, एस पांडे तथा सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16507

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।