उधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा ,राज्य की अब तक कि सबसे बड़ी खेप 745 पेटी अवैध शराब ( 1 करोड़ रुपये ) के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा ,राज्य की अब तक कि सबसे बड़ी खेप 745 पेटी अवैध शराब ( 1 करोड़ रुपये ) के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों (शराब, चरस, स्मैक गांजा) व अन्य नशीले पदार्थो की धर पकड़ एवं रोकथाम हेतु दिए गए हैं आवश्यक दिशा निर्देश।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे , थाना गदरपुर के नेतृत्व चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263 को रुकने का इशारा किये जाने पर उक्त कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15421

कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा वाहन मे BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15270

जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0-28/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदा माल का विवरण –
1- 07 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (84 बोतल)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15436

2- 120 पेटी BLACK BY BACARDI ( 1440 बोतल),
3- 10 पेटी BACARDI LIMON(120 बोतल), कुल बोतल- 1644
4- 200 पेटी BLACK BY BACARDI (4800 अद्दे),
5- 05 पेटी BACARDI LIMON (120 अद्दे), कुल अद्दे-4920
6- 15 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (720 पव्वे),

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

7- 375 पेटी BLACK BY BACARDI ( 17994 पव्वे),
8- 13 पेटी BACARDI LIMON (624 पव्बे) कुल पव्बे- 19338
कुल 745 पेटी नाजायब शराब कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपये
9- वाहन कैन्टर रजि0 न0- UP22-BT-2263

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15592

अभियुक्तो का विवरण-
1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)
2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14827

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।