बनबसा नेपाल बॉर्डर में एस एस बी इंटेलिजेंस की सूचना पर एस एस बी के संयुक अभियान में 6 किलो से अधिक चरस के साथ दो नेपालियों को किया गिरफ्तार।

बनबसा नेपाल बॉर्डर में एस एस बी इंटेलिजेंस की सूचना पर एस एस बी के संयुक अभियान में 6 किलो से अधिक चरस के साथ दो नेपालियों को किया गिरफ्तार।

भारत नेपाल बॉर्डर बनबसा में एस एस बी की इंटेलिजेंस टीम की सूचना के आधार पर एसएसबी की बीओपी बनबसा और उत्तराखंड पुलिस सारदा बैराज चौकी के संयुक्त अभियान में नेपाल से भारत लाई जा रही करीब 6.56 किलो चरस के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

बनबसा (चम्पावत) भारत-नेपाल सीमा बनबसा में तैनात 57वीं वाहिनी की सीमा चौकी बनबसा में दिनांक 20.01.24 को लगभग 2135 बजे एस एस बी की इंटेलिजेंस टीम की सूचना के आधार पर एसएसबी की बीओपी बनबसा और उत्तराखंड पुलिस सारदा बैराज चौकी के संयुक्त अभियान में बनबसा बॉर्डर पर पिलर नंबर 805 से दो सौ मीटर पहले बनबसा शारदा बैराज चौकी के पास दो नेपाली नागरिकों को  6.565 किलोग्राम (लगभग) मादक पदार्थ (चरस) जब्त किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16045

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल की ओर से दो नेपाली नागरिकों को बनबसा की ओर आते देखा। दोनों नेपाली नागरिकों की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.565 किलो चरस बरामद हुई है। पूछताछ करने पर पकड़ें गये युवकों द्वारा अपना नाम पुरम बुद्ध, उम्र-29 वर्ष, वार्ड नंबर -08, जिला-कंचनपुर (नेपाल)- रवीन्द्र बूढ़ा, उम्र- 28 वर्ष, वार्ड नं-08, जिला-कंचनपुर (नेपाल)बताया गया है ।बरामद चरस व दोनों नेपाली नागरिकों  को एसएसबी ने शारदा वैराज चौकी पुलिस के सुपुर्द किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16083

दो नेपाली युवकों पूरन बूढ़ा उम्र 28 निवासी जिला बंजांग कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 3 किलो 465 ग्राम व रविंद्र बूढ़ा उम्र 29 निवासी जिला बजांग कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 3 किलो 100ग्राम अवैध चरस कुल साढ़े छ किलो चरस बरामद की गई है।दोनो ही आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16075

नेपाली तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जागवान, एसआई ललित मोहन पांडे, सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह,  हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह ,सहित एसएसबी बल से निरीक्षक मुस्तकिम अहमद, कांस्टेबल अमित सिंह परिहार, कांस्टेबल जेकेश मनी त्रिपाठी,कांस्टेबल कन्हैया द्विवेदी शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16059

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।