उत्तरायण कौतिक के पांचवें दिन प्रसिद्ध गायक डॉ लता जोशी, जितेंद्र तोमक्याल, मनोज आर्या, दृष्टिबाधित पूरन राठौर, सुरेश कुमार के गीतों व स्कूली बच्चों के लोकनृत्य पर जमकर झूमे लोग।
खटीमा। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित उत्तरायण कौतिक के पांचवें दिन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य और प्रसिद्ध गायकों डॉ लता जोशी, जितेंद्र तोमक्याल, मनोज आर्या, दृष्टिबाधित पूरन राठौर, सुरेश कुमार के गीतों पर लोग जमकर झूमे।
सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल व पहाड़ी लच्छू की बहुत शानदार प्रस्तुति
तराई बीज विकास निगम परिसर में लायंस क्लब सदस्य, खटीमा फाइबर्स के सीएमडी आरसी रस्तोगी, समिति अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, भुवन भट्ट, बीएस मेहता, केडी भट्ट सहित समिति के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15544
रागिनी कुंवर द्वारा राम आएंगे आएंगे सुंदर प्रस्तुति
कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति का आयोजन –
” आज कुंछै म्यात जां, भल कुंछै म्यात जां…”
खूब सराही गए स्कूली बच्चों के लोकनृत्य
लच्छू पहाड़ी का सुन्दर आकर्षक नृत्य-जितेन्द्र तोमक्याल के “बाहरी मेरि बाग लि नै ग्यो”” रंगीलो चैत” ” हाथ पैर लिए घड़ी ला” में
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15856
मां शारदे पब्लिक स्कूल बग्गा चौवन, सर्राफ पब्लिक स्कूल, शांडिल्य एकेडमी चकरपुर, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चांदनी, स्कॉलर गुरुकुल एकेडमी चकरपुर के बच्चों ने अपने आकर्षक लोक नृत्यों से लोगों का मनमोह लिया। वहीं साधना विश्वकर्मा द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया जबकि हास्य कलाकार होशियार सिंह पोखरिया ने लोगों को खूब गुदगुदाया। मनीषा उपाध्याय ने शास्त्रीय नृत्य, गायक केआर भट्ट और जिया जोशी द्वारा आकर्षक लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
हास्य कलाकार होशियार सिंह पोखरिया की शानदार प्रस्तुति
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15376
प्रसिद्ध लोक गायक मनोज आर्या जी द्वारा शानदार प्रस्तुति आज का दिन तू होली घर बिन याद आली ते क्नि मेरी बिना
जौनसारी लोग गायिका रेशमा शाह, दृष्टि बाधित पूरन सिंह राठौड़ ने कुमाऊनी गीतों से समां बांधा। प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ लता जोशी और सुप्रसिद्ध गायक जितेंद्र तोमक्याल एवं हास्य कलाकार पहाड़ी लच्छू के कुमाऊनी गीतों को लोगों ने खूब सराहा। लोके गायक मनोज आर्या के सुपरहिट गानों में लोगों को झूम के लिए विवश कर दिया। संचालन भुवन भट्ट तथा सावित्री चंद ने किया।
लोक गायिका डॉ लता तिवारी पांडे जी द्वारा शानदार प्रस्तुति
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15330
समुख्यमंत्री धामी के सुपुत्र दिवाकर व भान्जी शोभा नेगी
प्रसिद्ध गायक गायिकाओं ने गाए ये गीत –
……….…………..……
डॉ लता तिवारी पांडे ने ” मोहना मोहना म्यार दिल में बसी ग्यो…”
पूरन सिंह राठौर ने ” लाय दे मीना रेशमी रुमाल…”, ” कृष्ण भजन “, ” वनडे बारात नॉनस्टॉप”, “जागर”, ” भगन्यूला”
सुप्रसिद्ध गायक मनोज आर्य ने ” आजू का दिन तू होलि घर बन ओ याद आलि…”, ” आज कुंछै म्यात जां, भल कुंछै म्यात जां…”, ” चाहा को होटल”, ढाई हाथे धपेली…”, “रोडरेज”
जितेंद्र तो तोमक्याल ने “ओ दीपा भाभर”, “ग्वाल भानु का साथ था”, ” हाथ पैरली घड़ी ला”, “बाकरी मेरि बागलि नै ग्यो”, ” रंगीलो चैत”, ” हाय जुन्याली रात”, “बेडू पाको बारो मास” प्रस्तुत किया।
सुप्रसिद्ध लोक गायक दृष्टि बाधित पूरन सिंह राठौर द्वारा शानदार प्रस्तुति
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15835
जिला जज प्रेम सिंह खिमाल व जिला सचिव सचिन पाठक का स्वागत करते मंच के पदाधिकारी
इस अवसर पर जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, जिला सचिव सचिन पाठक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केडी गहतोड़ी, भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी, दान सिंह बोरा, पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धामी, जितेंद्र पारुथी हरविंदर सोहेल, दिनेश सुनेजा, केशर पारुथी, राजेंद्र सिंह मिताड़ी, पुष्पा धपोला, कमला गोस्वामी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुपुत्र दिवाकर धामी और भांजी शोभा नेगी मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15780
शमशाद पिथौरागढ़ ने किया सम्मानित
खटीमा। ऐपण रंगोली निर्माण के विख्यात, सुप्रसिद्ध लेखक, कलाकार शमशाद पिथौरागढ़ी द्वारा कुमाऊं उत्थान समिति अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, सिंगर मनोज आर्य, विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल को सम्मानित किया। शमशाद पिथौरागढ़ी ने कपिल शर्मा शो में उपस्थित होकर कपिल शर्मा को ऐपण- रंगोली पर स्पीच और ऐपण भेंटकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15882
कार्यक्रम के आयोजन में मनोज कन्याल, घनश्याम,संजीव वर्मा, किशन सिंह किन्ना, कुंदन सिंह, राजू मिताड़ी, गोपाल दत्त पाठक, नवीन कापड़ी, नरेंद्र आर्य, किशोर भट्ट, राकेश कापड़ी, केएन भट्ट, गोकुल ओली, प्रेम प्रकाश, फकीर सिंह, हरीश जोशी, कुंदन मेहरा, जगदीश पांडे, जोहर सिंह बसेड़ा, एलएस महर, ललित मोहन जोशी, संदीप कांडपाल, प्रेम मेहर, शांति पांडे, मुन्नी ओझा, कमला मेलकानी, भागीरथी चंद, कल्पना चंद, गीता सामंत, प्रियंका गोस्वामी शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15868

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa