उत्तराखंड में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड,बिन बारिश और बर्फबारी के मौसम के तेवर, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट।..जानिए उत्तराखंड में कब बरसेंगे बादल
देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। अगले तीन दिन यानी 16 जनवरी तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मैदानों में शीतलहर, घने कोहरे एवं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार एवं यूएसनगर में 16 जनवरी तक शीत दिवस रहने की संभावना है। बुजुर्गों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है। हरिद्वार, यूएसनगर समेत दून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं 17 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बिन बारिश और बर्फबारी के तेवर दिखा रहा मौसम भले ही शनिवार को सामान्य हो गया, लेकिन कंपकपाती ठंड से राहत नहीं मिली। उधर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी। दूसरे दिन भी कोहरा छाने और पाला पड़ने से शीत दिवस जैसी स्थिति रही।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बीते शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान छह डिग्री कमी के साथ 13.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि दूसरे दिन शनिवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही कोहरा छाने और पाला पड़ने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर ने परेशान किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दिन भर कोहरा छाने, सर्द हवाएं चलने से कंपकपी छूट गई। सूरज और बादल के पीछे आंख-मिचौली का खेल देखने को मिली। यही वजह रही कि तापमान सामान्य हो सका। आंकड़ों पर नजर डालें तो पंतनगर का अधिकतम तापमान एक डिग्री कमी के साथ 17.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 17.8 और नई टिहरी का भी एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 16.6 डिग्री रहा। रविवार यानी आज दून का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहने के आसार हैं।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, यहां पढ़ें ???????? पूरी डिटेल।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (रविवार) हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में शीत दिवस होने के आसार हैं। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विंड चिल इफेक्ट के बाद बरसेंगे बादल
मौसम के बदलते पैटर्न से इस साल विंटर बारिश न होने तक विंड चिल इफेक्ट जारी रहेगा। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इफेक्ट खत्म होने के बाद ही बादल बरसेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa