World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या समेत कई गायककारों ने लोगों को थिरके को किया मजबूर।

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या समेत कई गायककारों ने लोगों को थिरके को किया मजबूर।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायककारों की धूम रही। कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या ने त्यरो लहंगा क्या भलो छाछि रौ, रंगीली पिछौड़ी गाकर लोगों को थिरके को मजबूर कर दिया।

उत्तरायणा कौतिक के दूसरे दिन का शुभारंभ मंच अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, महासचिव भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, मेला प्रभारी एडवोकेट केडी भट्ट व मंच सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि गीताराम बंसल व सुरेंद्र कुमार सिंघल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के बाद रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-सेल्फी लेने का शौक़ पडा भारी,शारदा नहर में सेल्फी ले रहे युवक के नहर में गिरने पर उसको बचाने गया युवक  डूबा, तलाश में पुलिस ने चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन।

महिला कीर्तन मंडली श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर ने शगुन आंखर व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। लोक गायिका निकिता के गीत चन्दना मेरो पहाड़, घना घना घना में दर्शकों को मुग्ध कर दिया। प्रियंका सामंत के लोक नृत्य के बाद नव ज्योति मांटेसरी स्कूल कंजाबाग का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

स्टेट प्रेस क्लब का चौथी कार्यकारिणी का चुनाव देहरादून में हुआ संपन्न, विश्वजीत नेगी अध्यक्ष,तो बसंत निगम बने महामंत्री।

हल्द्वानी से आई लोक गायिका बबीता देवी ने कुमाऊंनी प्रसिद्ध न्यौली सुरीले स्वर में गाई। सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा शिव शक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

 

 

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वाधान में तराई बीज निगम के मैदान में छह दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का कुमाऊंनी सांस्कृतिक रंगयात्रा के साथ हुआ भव्य आगाज ।

प्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश रावत की टीम ने दैजि हवैजा दवैताल, तेरि जै जै कार, म्यार छुवा दवैताल, नीति माणा हीरा मणि ग्रुप ने बद्रीनाथ धाम का रंगीलो गीत झुम झुम झुमैलो, आब ढोलनी, मेरो मन छः रंगीलो आब ढोलनी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड में कंपकपाती ठंड और घना कोहरा की चपेट में मैदानी जिले ,अभी और बढ़ेगी गलन,मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट।

दृष्टिहीन गायक सुंदर बाफिला ने देवी मैया महाकाली सुन ले मेरी पुकार, ले के आयू त्यार दरबार भजन की प्रस्तुति दी। बबीता व सुंदर बाफिला ने उत्तरायणी कौतिक लागि रौ, सरयू का बगड़ में गीत गाकर जमकर वाहवाही लूटी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

तीन बच्चों की मां को सोशल मीडिया से 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, एक माह से लापता महिला को प्रेमी के घर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बरामद कर सुपुर्द किया परिजनों को।

सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव भुवन भट्ट एवं सांस्कृतिक प्रभारी सावित्री चंद ने संयुक्त रूप से किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड-पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए एडवाइजरी हुई जारी, अब ड्यूटी के दौरान नहीं होगा सोशल मीडिया प्रयोग।

इस दौरान मनोज कन्याल, जगदीश पांडेय, घनश्याम सनवाल, जोहार सिंह बसेड़ा, एलएस महर, राजू मिताड़ी, गोपाल दत्त पाठक, संजीव वर्मा, नरेंद्र आर्य, सुधीर वर्मा, फकीर सिंह ज्याला, प्रेम प्रकाश जोशी, नवीन कापड़ी, किशन सिंह बिष्ट, कुंदर मेहरा, प्रेमा महर, मुन्नी ओझा, कल्पना चंद, प्रेमा भट्ट, कमला मेलकानी, शांति पांडे, गीता सामंत, प्रियंका गोस्वामी, सावित्री कन्याल, मोहनी पोखरिया, भागीरथी चंद, जानकी गोस्वामी, धाना भंडारी, कृष्णा नेगी आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

महापंचायत में विवाह समारोह में शराब पीने व डीजे बजाने पर पूरी तरह लगाई रोक,डीजे की जगह पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजेंगे, शगुन के तौर पर टिका 101 रुपये दिया जाएगा

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]