कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या समेत कई गायककारों ने लोगों को थिरके को किया मजबूर।
खटीमा (उधम सिंह नगर)। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायककारों की धूम रही। कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या ने त्यरो लहंगा क्या भलो छाछि रौ, रंगीली पिछौड़ी गाकर लोगों को थिरके को मजबूर कर दिया।
उत्तरायणा कौतिक के दूसरे दिन का शुभारंभ मंच अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, महासचिव भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, मेला प्रभारी एडवोकेट केडी भट्ट व मंच सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि गीताराम बंसल व सुरेंद्र कुमार सिंघल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के बाद रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
महिला कीर्तन मंडली श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर ने शगुन आंखर व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। लोक गायिका निकिता के गीत चन्दना मेरो पहाड़, घना घना घना में दर्शकों को मुग्ध कर दिया। प्रियंका सामंत के लोक नृत्य के बाद नव ज्योति मांटेसरी स्कूल कंजाबाग का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हल्द्वानी से आई लोक गायिका बबीता देवी ने कुमाऊंनी प्रसिद्ध न्यौली सुरीले स्वर में गाई। सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा शिव शक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश रावत की टीम ने दैजि हवैजा दवैताल, तेरि जै जै कार, म्यार छुवा दवैताल, नीति माणा हीरा मणि ग्रुप ने बद्रीनाथ धाम का रंगीलो गीत झुम झुम झुमैलो, आब ढोलनी, मेरो मन छः रंगीलो आब ढोलनी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दृष्टिहीन गायक सुंदर बाफिला ने देवी मैया महाकाली सुन ले मेरी पुकार, ले के आयू त्यार दरबार भजन की प्रस्तुति दी। बबीता व सुंदर बाफिला ने उत्तरायणी कौतिक लागि रौ, सरयू का बगड़ में गीत गाकर जमकर वाहवाही लूटी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव भुवन भट्ट एवं सांस्कृतिक प्रभारी सावित्री चंद ने संयुक्त रूप से किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान मनोज कन्याल, जगदीश पांडेय, घनश्याम सनवाल, जोहार सिंह बसेड़ा, एलएस महर, राजू मिताड़ी, गोपाल दत्त पाठक, संजीव वर्मा, नरेंद्र आर्य, सुधीर वर्मा, फकीर सिंह ज्याला, प्रेम प्रकाश जोशी, नवीन कापड़ी, किशन सिंह बिष्ट, कुंदर मेहरा, प्रेमा महर, मुन्नी ओझा, कल्पना चंद, प्रेमा भट्ट, कमला मेलकानी, शांति पांडे, गीता सामंत, प्रियंका गोस्वामी, सावित्री कन्याल, मोहनी पोखरिया, भागीरथी चंद, जानकी गोस्वामी, धाना भंडारी, कृष्णा नेगी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa