खटीमा-मानव वन्य जीव संघर्ष में एक और ग्रामीण की मौत,किलपुरा वन रेंज में हाथी के हमले से हुई मौत,लगातार बड़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष में एक ग्रामीण की मौत का दुखद मामला फिर सामने आया है।हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नौगवानाथ निवासी मृतक मदन राम उम्र 50 साल पत्ते लेने जंगल गया था जंगल से घर ना लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई। शुक्रवार को सुबह किलपुरा वन रेंज के जंगल में ग्रामीण का शव मिला। हाथी के हमले में ग्रामीण मदन राम की मौत की सूचना पर रेंज अधिकारी किलपुरा मनोज कुमार पांडेय वन दरोगा खीमानंद आर्य और अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। मृतक अपने परिवार का गुजर बसर मजदूरी करके करता था। ग्राम प्रधान नोगवनाथ मदन सिंह ने बताया की मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है एक पुत्र की पहले ही मौत हो चुकी है वही एक पुत्र दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था जो गुरुवार को पिता के जंगल से नही लोटने की सूचना पर देर रात वापस आ गया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बताते चलें कि दो दिन पहले ही तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई वन रेंज में टाइगर ने महिला को अपना निवाला बनाया था अब किलपुरा रेंज में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है।लगातार बड़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही वन विभाग की पेशानी पर चिंता की लकीर साफ दिख रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। तराई पूर्वी वन विभाग की उप प्रभागीय वन अधिकारी संचित वर्मा ने कहा कि पीड़ित के परिजनों को मुआवजा राशि देने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराई जा रही है। टीम में बीट अधिकारी कृतिका सक्सेना, खेमानंद आर्य, हीरा बल्लभ आदि शामिल थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa