कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा 12 जनवरी से होने वाले 6 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले के सफल संचालन को लेकर मेला स्थल पर किया भूमि पूजन, उत्तराखंड के नामचीन लोकगायक बिखरेंगे अपनी आवाज का जादू।

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा 12 जनवरी से होने वाले  6 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले के सफल संचालन को लेकर मेला स्थल पर किया भूमि पूजन,उत्तराखंड के नामचीन लोकगायक बिखरेंगे अपनी आवाज का जादू।

खटीमा।कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच ने 12 जनवरी से होने वाले उत्तरायणी कौतिक मेले के सफल संचालन को लेकर मेला स्थल पर भूमि पूजन किया।तराई बीज निगम परिसर में आयोजित होने वाले उत्तरायणी कौतिक मेले के सफल संचालन को लेकर सोमवार को कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच पदाधिकारियों ने मेला स्थल का भूमि पूजन किया गया।

सोमवार को भूमि पूजन के बाद मंच अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती की अध्यक्षता में हुई पत्रकार वार्ता में सचिव भुवन भट्ट ने बताया कि 12 जनवरी को नगर में भव्य शोभायात्रा से उत्तरायणी कौतिक का आगाज होगा। कौतिक में लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी, अमित बाबू गोस्वामी, इंदर आर्या, गोविंद दिगारी, हेमा ध्यानी, डॉ. लता तिवारी, जितेंद्र तोमक्याल आदि अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

 

पंडित नवल किशोर पांडेय के सुमधुर मंत्रोच्चारण के साथ यजमान भगवान सिंह मेहता सपत्नी किरन मेहता, अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, मेला प्रभारी केडी भट्ट, लक्की ड्रा प्रभारी जोहार सिंह बसेड़ा, महासचिव भुवन भट्ट के मौजूदगी में कृषि फार्म के मैदान में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शांति पांडेय, सावित्री चंद, कमला मेलकानी आदि ने मंगल आंखर गीत एवं मंगल भजन और गीत प्रस्तुत किए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15330

मंच अध्यक्ष खाती ने बताया कि उत्तराखंड की सांस्कृति, सभ्यता, लोक कला का को जीवंत बनाए रखने के लिए छह दिवसीय भव्य उत्तरायणी मेले का आयोजन होने जा रहा है। 12 जनवरी को मेला स्थल से सांस्कृतिक रंगयात्रा का शुभारंभ होगा। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर मेला स्थल पर समाप्त होगा।

12 जनवरी को अपराह्न एक बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15296

13 जनवरी को उत्तराखंड के प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों, स्कूल, कॉलेजों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायककारों द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।

14 जनवरी को प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों एवं गायककारों और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मेला परिसर में खिचड़ी भंडारा आयोजित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक दलों एवं गायककारों द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15376

16 जनवरी को विभिन्न सांस्कृतिक दलों व प्रसिद्ध गायककारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

17 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर की सहायतार्थ लक्की ड्रा एवं मेले का समापन किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

इस दौरान मनोज कन्याल, घनश्याम सनवाल, केएन भट्ट, जगदीश पांडेय, राकेश कापड़ी, गोपाल दत्त पाठक, राजू मिताड़ी, सुधीर वर्मा, त्रिलोक सिंह गैड़ा, संदीप कांडपाल, नवीन कापड़ी, किशोर भट्ट, कैप्टन एलएस महर, राजेंद्र ओली, किशन सिंह बिष्ट, नरेंद्र आर्य, विमला मुडेला, योगिता बिष्ट, भावना जोशी, कल्पना चंद, कैलाश मनराल आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15539

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी