तहसील दिवस में छायी रहीं नगर पालिका खटीमा की कारगुजारियां,घटिया क्वालिटी की लाईटों को लेकर शिकायतें ,अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण।
खटीमा। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास खंड के सभागार में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में पेंशन, राशन, सड़क, बिजली, अतिक्रमण, जमीनी विवाद आदि से सम्बन्धित 26 शिकायतें एवम मांग पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। एडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन सम्स्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का एक पक्ष के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रमुख समस्याओं एवं मांगो में नगर पालिका खटीमा के सम्बंध में रही में आरटीआई कार्यकर्ता अर्जुन चौहान ने नगर पालिका में बिना टेंडर प्रक्रिया के कूड़ा निस्तारण का ठेका के सम्बंध में
धन सिंह सामन्त ने जल जीवन मिशन द्वारा बिछाई गई पाईप लाइन 300 मीटर लाइन छोड़ने के सम्बंध में,
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ग्राम प्रधान छिनकी वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा पीडब्लूडी से सड़क निर्माण की मांग प्रमुख रूप से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लाइटों का ना लगा होना, बल्ब का अल्प समय में ही फ्यूज हो जाना, कूड़े का उचित निस्तारण न होना, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के तहत कुछ परिवारों को छोड़ देना, पूरे दस्तावेज होने के उपरांत भी विकलांग पेंशन का लाभ न मिल पाना आदि सम्बन्धित समस्याएं रखी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तहसील दिवस में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शहरी विकास, चिकित्सा विभाग, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास, गन्ना विकास, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभांवित किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी दलेल सिंह राजपूत , जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ,अधिशासी अभियंता पंचानन्द चौधरी, डॉ विनय सिंह ,एस डी ओ अम्बिका यादव,जे ई पवन उप्रेती, ए आर धर्मेंद्र धामी, पूर्ति निरीक्षक हयात सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के अलावा ब्लॉक प्रमुख रनजीत सिंह नामधारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थी।
————————————————
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa