देहरादून: फ्रीमा गोल्फ कोर्स मे आयोजित उत्तराखंड का पहला देहरादून गोल्फ लीग का हुआ भव्य समापन।देशभर के 90 गोल्फ प्लेयरों ने देहरादून गोल्फ लीग में किया प्रतिभाग।

देहरादून ( उत्तराखंड )–फ्रीमा गोल्फ कोर्स मे उत्तराखंड का पहला देहरादून गोल्फ लीग का भव्य समापन हुआ। पूरे माह खेले गए इस तरह के पहले टूर्नामेंट में नब्बे गोल्फ़ खिलाड़ियों ने अपने खेल के हुनर दिखाए। इस प्रतियोगिता में दस टीमों में नौ-नौ खिलाड़ी शामिल थे। फाइनल प्रतियोगिता मे फेयरवे फाइटर्स, विश्रांती हौस्पिटैलिटी, सुल्तान औफ स्विंग्स, अवतारा स्टिंगर्स और ओरिजिनल दून राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में विश्रांती हौस्पिटैलिटी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम हासिल किया । फेयरवे फाइटर्स दूसरे एवम ओरिजिनल दून राइडर्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/11297
इस अवसर पर आई.एम.ए कमांडेंट, जेनरल विजय मिश्रा ने गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिये सभी खिलाड़ियों ने सुमेरु बहुगुणा एवम धर्मेंद्र वोहरा का हृदय से धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी समृद्ध चंद ठाकुर ने माइनस पाँच का स्कोर खेल कर फ्रीमा गोल्फ कोर्स मे नया कीर्तिमान स्थापित किया। हैरी मान ने होल इन वन कर प्रतियोगिता में चार चांद लगाए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14916
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





