खटीमा में निकाली गई अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा,सड़कों में पुष्प वर्षा और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर।
खटीमा-(उधम सिंह नगर ) अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर से अक्षत कलश यात्रा का खटीमा पहुचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।24 दिसंबर रविवार को खटीमा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सर्व समाज को लेकर दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि होने पर एवं अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शनार्थ के लिए आमंत्रण हेतु अक्षत वितरण एवं कलश, शोभा यात्रा थारू विकास भवन सितारगंज रोड से कंजाबाग तिराहा, खटीमा मुख्य चौक मैने चौराहा खटीमा मौनी बाबा मंदिर होते हुए राणा प्रताप रामलीला ग्राउंड सनातन मंदिर में संम्पन्न हुई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा शहर जयजयकार के नारों से गुंजायमान हो गया।रामभक्त ने भगवा ध्वज फहराते हुए चल रहे थे।सड़क में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की कलश के समक्ष मत्था टेका।इस दौरान पूरे शहर का वातावरण भक्ति मय हो गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान पवनपुत्र हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही श्री राम भक्तों ने कहा कि 500 वर्ष की तपस्या के बाद भव्य मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस दिन सभी के घरों में दीपावली मनाई जाएगी। आरएसएस के रमेश ओली ने कहा कलश में अक्षत अयोध्या नगरी से आये हुए हैं।इन्हें वितरित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों और गुरुद्वारों व धर्मशालाओं में सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा का पथ करने का अनुरोध किया जायेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से रमेश ओली महेश ,ओली ,भगत सिंह एडवोकेट हरीश जोशी , रमेश चंद्र जोशी रामू, किशोर जोशी , किशन सिंह किन्ना, रमेश जोशी सुधीर बंसल दीपक तिवारी मुकेश रोहिला, किशन सिंह बिष्ट ,भुवन भट्ट,डॉ नवीन भट्ट ,राम पांडेय,जीवन धामी ,महेन्द्र ठाकुर ,राहुल सक्सेना , अजय सिंह अज्जू, दीपक मुड़ेला,सुमित बहादुर पाल, हर्षित अक्की विमला बिष्ट,अंजू देवी, डॉ नीता सक्सेना, शांति मेहरा ,रेनु भंडारी,बी एस मेहता ,हिमांशु बिष्ट, तरुण ठाकुर ,सुधीर वर्मा ,त्रिलोक गैड़ा प्रेम प्रकाश जोशी, कुंदन मेहरा, ललित जोशी ,जगदीश पाण्डेय,हरगोविंद कन्याल,नर सिंह कुंवर, भुवन पाण्डेय ,सावित्री कन्याल, शोभा पाण्डेय, गंगा पाण्डेय,मनोज वाधवा, दीपा चौबे, क्रांति जोशी, रेखा मित्तल ,धाना भंडारी,तारा बिष्ट समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहें।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa