खटीमा में निकाली गई अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा,सड़कों में पुष्प वर्षा और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर।

खटीमा में निकाली गई अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा,सड़कों में पुष्प वर्षा और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर।

खटीमा-(उधम सिंह नगर ) अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर से अक्षत कलश यात्रा का खटीमा पहुचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।24 दिसंबर रविवार को खटीमा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सर्व समाज को लेकर दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि होने पर एवं अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शनार्थ के लिए आमंत्रण हेतु अक्षत वितरण एवं कलश, शोभा यात्रा थारू विकास भवन सितारगंज रोड से कंजाबाग तिराहा, खटीमा मुख्य चौक मैने चौराहा खटीमा मौनी बाबा मंदिर होते हुए राणा प्रताप रामलीला ग्राउंड सनातन मंदिर में संम्पन्न हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14948

खटीमा शहर जयजयकार के नारों से गुंजायमान हो गया।रामभक्त ने भगवा ध्वज फहराते हुए चल रहे थे।सड़क में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की कलश के समक्ष मत्था टेका।इस दौरान पूरे शहर का वातावरण भक्ति मय हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14869

इस दौरान पवनपुत्र हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही श्री राम भक्तों ने कहा कि 500 वर्ष की तपस्या के बाद भव्य मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस दिन सभी के घरों में दीपावली मनाई जाएगी। आरएसएस के रमेश ओली ने कहा कलश में अक्षत अयोध्या नगरी से आये हुए हैं।इन्हें वितरित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों और गुरुद्वारों व धर्मशालाओं में सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा का पथ करने का अनुरोध किया जायेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14523

शोभा यात्रा में मुख्य रूप से रमेश ओली महेश ,ओली ,भगत सिंह एडवोकेट हरीश जोशी , रमेश चंद्र जोशी रामू, किशोर जोशी , किशन सिंह किन्ना, रमेश जोशी सुधीर बंसल दीपक तिवारी मुकेश रोहिला, किशन सिंह बिष्ट ,भुवन भट्ट,डॉ नवीन भट्ट ,राम पांडेय,जीवन धामी ,महेन्द्र ठाकुर ,राहुल सक्सेना , अजय सिंह अज्जू, दीपक मुड़ेला,सुमित बहादुर पाल, हर्षित अक्की विमला बिष्ट,अंजू देवी, डॉ नीता सक्सेना, शांति मेहरा ,रेनु भंडारी,बी एस मेहता ,हिमांशु बिष्ट, तरुण ठाकुर ,सुधीर वर्मा ,त्रिलोक गैड़ा प्रेम प्रकाश जोशी, कुंदन मेहरा, ललित जोशी ,जगदीश पाण्डेय,हरगोविंद कन्याल,नर सिंह कुंवर, भुवन पाण्डेय ,सावित्री कन्याल, शोभा पाण्डेय, गंगा पाण्डेय,मनोज वाधवा, दीपा चौबे, क्रांति जोशी, रेखा मित्तल ,धाना भंडारी,तारा बिष्ट समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/11297

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।