टनकपुर- चारा लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला ,साथी महिलाओं ने दरातींयों से भालू पर वार कर बामुश्किल बचाया ,घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती।
टनकपुर ( चम्पावत ) महिलाओं के साथ जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई एक महिला को भालू ने हमला बोल दिया। भालू के हमले से महिला के पैरों पर काफी खरोच आई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल हुई महिला को परिजनों और ग्रामीणों द्वारा टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14651
शनिवार को टनकपुर के छीनीगोठ गांव निवासी 50 वर्षीय राधा देवी पत्नी प्रेम सिंह सामंत गांव की ही चार अन्य महिलाओं के साथ घास काटने पास के ही कलोनिया जंगल गई थी। तभी महिला पर पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भयभीत होकर महिला जमीन में जा गिरी। तभी पीछे से भालू ने महिला के पैर में हमला कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14678
शोर मचाने पर पास में ही मौजूद चार अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। महिला ने दरातीं से भालू पर वार किया। हो हल्ला होने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। महिलाओं की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ उमर ने बताया कि महिला के पैर में भालू ने खरोंच के काफी निशान है। जिनका उपचार किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14687
भालू के हमले से घायल महिला
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14647