ब्लॉक स्तरीय खेल युवा महोत्सव में बच्चों में शास्त्रीय संगीत और नृत्य में दिखाई अपनी प्रतिभा,गायन में मानसी गहतोड़ी और नृत्य में हिमांशी रही अब्बल।

ब्लॉक स्तरीय खेल युवा महोत्सव में बच्चों में शास्त्रीय संगीत और नृत्य में दिखाई अपनी प्रतिभा,गायन में मानसी गहतोड़ी और नृत्य में हिमांशी रही अब्बल।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) विकास खंड स्तरीय खेल युवा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पत, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ विनीत सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

 

खटीमा में आयोजित खंड स्तरीय खेल युवा महोत्सव में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों के साथ अतिथि।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14651

 

           शास्त्री गायन में प्रथम रहीं मानसी गहतोड़ी

विकासखंड सभागार में आयोजित युवा महोत्सव में एकल राज शास्त्री गायन में मानसी गहतोड़ी ने प्रथम, तनुजा जोशी ने द्वितीय और चेतना तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय एकल नृत्य में हिमांशी रावत ने प्रथम और मनीष उपाध्याय ने द्वितीय, एकल लोकगीत प्रतियोगिता में पलक पांडे ने प्रथम, रिंकू राणा ने द्वितीय और चंद्रकला ने तृतीय स्थान हासिल किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14647

वहीं ग्रुप लोकगीत में महाराणा ग्रुप ने प्रथम और मां शारदे ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकल लोक नृत्य मनीष उपाध्याय और एकल वादन आशीष वर्मा ने जीते। प्रतियोगिता का संचालन संयोजक डॉ नीरज सक्सेना ने किया। अंत में खंड विकास अधिकारी एस सामंत विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14587

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।