वन विभाग और बनबसा पुलिस टीम ने छह शीशम के गिल्टे से लदे पिकअप वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार।

वन विभाग और बनबसा पुलिस टीम ने छह शीशम के गिल्टे से लदे पिकअप वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार।

खटीमा। वन विभाग ने छह शीशम के गिल्टे से लदे पिकअप वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया। रेंजर महेश चंद्र जोशी ने बताया कि चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

खटीमा रेंज की वन विभाग और बनबसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात्रि जगबुढ़ा पुल के पास बॉर्डर में टनकपुर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन संख्या यूए07आर-8630 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 6 गिल्टे शीशम के बरामद किए। वन विभाग टीम ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वाहन को खटीमा रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13970

वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया की चालक महेंद्र निवासी टनकपुर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीशम की लकड़ी कहा से काट कर लाई गई जांच की जा रही है। रेंजर जोशी ने बताया कि पकड़ी गए शीशम के छह गिल्टों की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। इस दौरान टीम में डिप्टी रेंजर जागेश वर्मा, वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह, नित्यानंद भट्ट, उत्तम सिंह राणा, अनुज मिश्रा, नवी अहमद, जीत प्रकाश आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14216

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।