वन विभाग और बनबसा पुलिस टीम ने छह शीशम के गिल्टे से लदे पिकअप वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार।
खटीमा। वन विभाग ने छह शीशम के गिल्टे से लदे पिकअप वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया। रेंजर महेश चंद्र जोशी ने बताया कि चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
खटीमा रेंज की वन विभाग और बनबसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात्रि जगबुढ़ा पुल के पास बॉर्डर में टनकपुर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन संख्या यूए07आर-8630 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 6 गिल्टे शीशम के बरामद किए। वन विभाग टीम ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वाहन को खटीमा रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया की चालक महेंद्र निवासी टनकपुर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीशम की लकड़ी कहा से काट कर लाई गई जांच की जा रही है। रेंजर जोशी ने बताया कि पकड़ी गए शीशम के छह गिल्टों की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। इस दौरान टीम में डिप्टी रेंजर जागेश वर्मा, वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह, नित्यानंद भट्ट, उत्तम सिंह राणा, अनुज मिश्रा, नवी अहमद, जीत प्रकाश आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa