खटीमा प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण से हो रहे जाम की समस्या से निजात को लेकर चला पालिका का डंडा।

खटीमा प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण से हो रहे जाम की समस्या से निजात को लेकर चला पालिका का डंडा।

खटीमा। खटीमा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से जाम की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को नगर पालिका खटीमा की टीम ने कार्रवाई की। मुख्य बाजार समेत खड़ंजा रोड, पीलीभीत मार्ग और टनकपुर मार्ग बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गयी।

नगर पालिका के प्रशासक उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट  ने नगर पालिका, राजस्व, पुलिस टीम के साथ नगर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, अतिक्रमण एवं कूड़ा गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर के विभिन्न मार्गों पर हुए अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में अफरातफरी मची रही। इस दौरान दस लोगों का चालान काट कर जुर्माना वसूल किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14284

गुरुवार को नगर पालिका प्रशासक एवं एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण कर दुकान का सामान लगाए व्यापारियों का सामान जब्त किया। अभियान में पॉलिथीन रोकथाम के लिए 8 व्यापारियों का चालान कर दो किग्रा पॉलिथीन जब्त की। कूड़ा गंदगी व अतिक्रमण पर एक-एक व्यापारी का चालान किया। अतिक्रमण, पाॅलिथिन व गंदगी पर दस व्यापारियों का चालान कर 8700 जुर्माना वसूल किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14294

इस दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला, तहसीलदार हिमांशु जोशी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, विजय कुमार, खुशबुद्दीन, रामपाल, हीरा लाल यादव, राजेश राणा, चंद्र मोहन, सूरज कुमार, मोहम्मद इलियास, नीरज, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14360

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।