सर्राफ पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा टीचर्स कालौनी खटीमा की गीतिका बनी वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) उत्तराखंड में पहाड़ की बेटियां अब बेटे से किसी मायने कम नही है। ऐसी ही होनहार बिटिया जिन्होंने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। ऊधमसिंहनगर जनपद के खटीमा में रहने वाली गीतिका चुफाल जिनका चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के रूप में हुआ है। गीतिका चुफाल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सीणी गांव की रहने वाली हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14360
एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली गीतिका का परिवार वर्तमान में ऊधमसिंहनगर के वार्ड नंबर-18, टीचर्स कॉलोनी में रहता है। उनके पिता बलबीर सिंह चुफाल एक पूर्व सैनिक हैं, जबकि उनकी मां पुष्पा चुफाल एक कुशल गृहिणी हैं।टीचर्स कालौनी खटीमा निवासी गीतिका चुफाल भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मूल निवासी सीढ़ी खेतकाड़ा डीडीहाट हाल निवासी टीचर्स कालौनी खटीमा की गीतिका की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा से हुई। इंटर के बाद उन्होंने 2015- 19 तक आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल पूणे से बीटेक किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14523
इसके बाद एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी) बंगलुरु से ऐरोनोटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रानिक (एसीईई) शाखा से प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ष 2019 से अप्रैल 2022 उड़ चलो निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्य किया। जून 2022 से दिसंबर 2022 तक हैदराबाद में प्रशिक्षण लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/11807
दिसंबर 2022 से 2023 तक एएफटीसी बंगलुरु में एसीईई शाखा प्रशिक्षण पास कर फ्लाइंग अधिकारी बन गई हैं। वर्तमान में उनका परिवार तहसील वार्ड में रहता है। गीतिका ने अपनी सफलता का श्रेय दादा भीम सिंह चुफाल, दादी चंद्रा चुफाल, पिता बलवीर सिंह चुफाल और माता पुष्पा चुफाल को दिया है।
Uttarakhand live 24 गीतिका के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/11297

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa