लेफ्टिनेंट बने रोहित बुंगला मूल रूप से बुगली गंगोलीहाट व हाल निवासी कूर्मांचल कॉलोनी का घर पहुचे पर गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर किया स्वागत।

लेफ्टिनेंट बने रोहित बुंगला मूल रूप से बुगली गंगोलीहाट व हाल निवासी कूर्मांचल कॉलोनी का घर पहुचे पर गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर किया स्वागत।

खटीमा। लेफ्टिनेंट बने वार्ड संख्या 18 कूर्मांचल कॉलोनी निवासी रोहित बुंगला का घर पहुंचने पर वार्डवासियों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए रोहित की सराहना की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14587


मूल रूप से बुगली गंगोलीहाट व हाल निवासी कूर्मांचल कॉलोनी के रोहित नौ दिसंबर को देहरादून में पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। रविवार को रोहित के घर पहुंचने पर वार्डवासियों ने ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं से स्वागत किया। साथ ही केक काटकर खुशियां मनाई और मिष्ठान वितरण किया। लेफ्टिनेंट रोहित के पिता भवान सिंह बुंगला वर्तमान में असम राइफल्स 17 रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14540


इस दौरान रोहित के दादा पूरन सिंह बुंगला, पिता भवान सिंह बुंगला, माता मनीषा बुंगला, चाची आशा देवी, निशा, नरेश सामंत, रमेश रौतेला, अंशिका, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14534

– लेफ्टिनेंट रोहित बुंगला के स्वागत करते वार्डवासी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।