संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव होटल के बाहर मिलने सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खटीमा। संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव होटल के बाहर मिलने सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को गोसीकुआं तिराहे पर स्थित होटल नमस्ते के बाहर एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान विनीत गोस्वामी(32) पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ गोस्वामी निवासी डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार विनीत गोस्वामी अपने साथी आशीष गोस्वामी निवासी चंपावत के साथ हल्द्वानी से कार सर्विस करवाकर घर वापस लौट रहे थे। कार पर डेंट के निशान थे। उन निशान का ठीक कराने के लिए युवक खटीमा के गैराज पहुंचे। युवक रात में रूकने के लिए गैराज के पास ही तिगरी के एक होटल कमरा बुक किया। मंगलवार सुबह होटल के पास रहने वालों की नजर होटल के बाहर रास्ते में जमीन पर पड़े युवक पर पड़ी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साथी आशीष ने बताया कि देर रात खाना खाकर विनीत बाहर टहलने की बात कहकर होटल से बाहर चला गया। जिसके बाद वह मोबाइल चलाते-चलाते वह सो गया। सुबह विनीत को बिस्तर पर न पाकर वह बाहर निकला तो होटल के बाहर उसे जमीन पर पड़ा पाया। मृतक की मां चम्पावत में सेवानिवृत्त शिक्षिका है। मृतक की दो बहने है, जिनकी शादी हो चुकी है। युवक घर का इकलौता है, जो अविवाहित था। परिजनों के चंपावत से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa