खटीमा-रोनित डांस एकेडमी द्वारा आयोजित भांगड़ा नाइट एवं डांस प्रतियोगिता में खटीमा के प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दम।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) रोनित डांस अकादमी द्वारा होटल शगुन खटीमा मैं भांगड़ा नाइट एवं डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार राजपाल एवं सुरेंद्र कौर हैप्पी मैम द्वारा जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मैं मौजूद हुए डॉ आर सी रस्तोगी, अचल शर्मा, डॉ विवेक अग्रवाल, सुनील रैदानी, रवीश भटनागर, उमेश राठौर बॉबी, गौरव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नवीन भट्ट, प्रवीण कंछल, राशिद रशीद अंसारी, नवीन बोरा, राजकुमार गुंबर, रमेश चंद्र जोशी, मनोज गुलाटी सोनू, दयाशंकर प्रजापति, डॉ लता जोशी, ऊषा सक्सैना, डॉक्टरशिप्रा अग्रवाल, पुष्पा धपोला, आदि मौजूद थे।मंच संचालन अमन अग्रवाल मारवाड़ी एवं राकेश कुमार द्वारा किया गया।
निर्णायक की भूमिका संजू सक्सेना, मोनिका चंद, शिवानी वर्मा, द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर महामंत्री मनोज वाधवा,ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देती है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।
डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
प्रथम हिमांशी रावतरोनित डांस अकादमी द्वारा दिनांक 26 नवंबर दिन रविवार को होटल शगुन खटीमा मैं भांगड़ा नाइट एवं डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार राजपाल एवं सुरेंद्र कौर हैप्पी मैम द्वारा जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम मैं मौजूद हुए डॉ आर सी रस्तोगी, अचल शर्मा, डॉ विवेक अग्रवाल, सुनील रैदानी, रवीश भटनागर, उमेश राठौर बॉबी, गौरव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नवीन भट्ट, प्रवीण कंछल, राशिद रशीद अंसारी, नवीन बोरा, राजकुमार गुंबर, रमेश चंद्र जोशी, मनोज गुलाटी सोनू, दयाशंकर प्रजापति, डॉ लता जोशी, ऊषा सक्सैना, डॉक्टरशिप्रा अग्रवाल, पुष्पा धपोला, आदि मौजूद थे।
मंच संचालन अमन अग्रवाल मारवाड़ी एवं राकेश कुमार द्वारा किया गया।निर्णायक की भूमिका संजू सक्सेना, मोनिका चंद, शिवानी वर्मा, द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर महामंत्री मनोज वाधवा,ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देती है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।
डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
प्रथम हिमांशी रावत
द्वितीय सारा भंडारी
तृतीय राशि चंद
डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
प्रथम यश
द्वितीय अंतर चंद
तृतीय विजय कुमार
मैनेजिंग डायरेक्टर
श्रीमती स्वाति
कोरियोग्राफर
श्री रोनित कुमार
सलाहकार
मनोज वाधवा
Mob -6395261195
द्वितीय सारा भंडारी
तृतीय राशि चंद
डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
प्रथम यश
द्वितीय अंतर चंद
तृतीय विजय कुमार
मैनेजिंग डायरेक्टर
श्रीमती स्वाति
कोरियोग्राफर
रोनित कुमार
सलाहकार
मनोज वाधवा
Mob -6395261195
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa