कार्यवाही -वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे पकड़ें गये कैंटर वाहन मामले में दो कर्मचारियों पर की कार्यवाही, वन दरोगा प्रवेश राणा को किया निलंबित।

कार्यवाही -वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे पकड़े गये कैंटर वाहन मामले में दो कर्मचारियों पर की कार्यवाही, वन दरोगा प्रवेश राणा को किया निलंबित।

संदीप कुमार प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी डिवीजन

खटीमा। रविवार को वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे कैंटर वाहन मामले बड़ी कार्यवाही की है। संदीप कुमार प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया मामले में कर्मचारी की संलिप्ता मिलने पर सख्त कार्रवाई की गयी है।उक्त प्रकरण पर खटीमा रेंज के अंतर्गत सम्बंधित क्षेत्र के वन रक्षक / वन दरोगा प्रवेश सिंह राणा को निलंबित कर दिया है।तथा किलपुरा रेंज के चकरपुर निकासी चौकी के कर्मचारी मोटा लाल यादव को गोला रेंज कार्यालय से सम्बद्ध किया गया।आगे इसमें जांच जारी है।जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13864

गौरतलब है कि रविवार की देर शाम डीएफओ संदीप कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि चकरपुर की ओर से एक कैंटर वाहन में खैर के गिल्टे खटीमा की ओर लाए जा रहे है।की सूचना पर वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे कैंटर वाहन कैंटर वाहन संख्या यूके06सीए-1944 को पकड़ लिया। वाहन चालक और एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। वन विभाग ने खैर के गिल्टे जब्त कर वाहन को सीज कर दिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13768

बताते चले कि कैंटर वाहन में छोटे-बड़े खैर के 28 गिल्टे बरामद हुए है। कैंटर वाहन चालक और एक अन्य तस्कर फरार हो गया था। जिसमें तस्कर शहजाद निवासी न्यूरिया पीलीभीत को चिन्हित कर लिया है। कैंटर को सीज कर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13041

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।