टनकपुर के शारदा घाट और बूम घाट में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों (ऋषिकेश से गंगा आरती प्रशिक्षित )द्वारा गंगा आरती का जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने शुभारंभ।
टनकपुर (चम्पावत )टनकपुर के बूम घाट पर शारदा नदी में गंगा आरती का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा किया गया इस अवसर पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों जो ऋषिकेश से गंगा आरती प्रशिक्षण लेकर आए हैं उनके द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक बेहतर शुभ अवसर है,जिस प्रकार हरिद्वार,ऋषिकेश में गंगा आरती होती है उसी तर्ज पर सारदा घाट बूम घाट में भी गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, यह इस क्षेत्र के लिए एक शुभ कार्य है,उन्होंने सभी से अपील की कि वह नियमित रूप से इस गंगा आरती में सामिल हों।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13041
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन कर मां गंगा से सुख शांति व विश्व कल्याण की कामना की।इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किसन तिवारी,पंडित मोहन पाण्डेय,भुवन पाण्डेय,सुरेश तिवारी,रवि पाण्डेय,नित्यानंद भट्ट,दिनेश भट्ट,विशन भट्ट ग्राम प्रधान उचोलिगोठ बिमला देवी,विशन सिंह महर के साथ ही उपजिलाधिकारी आकाश जोशी आदि व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा परिसर में एक पौधा रुद्राक्ष का भी रोपित किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13126

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa