????नशे के शौदागरों पर पुलिस का कड़ा प्रहार 30 लाख की कीमत 300 ग्राम हेरोइन के साथ 02 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार????????
????अभियुक्त बरेली से लाई गई नशे की खेप को हॉस्टल/कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई करने की थे फिराक में
⭐️नशा तस्करों पर दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, ऐसे सभी अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कारवाई भी जा रही है :- अजय_सिंह (IPS) एसएसपी देहरादून।
⭐️ मुख्यमंत्री, उत्तराखंड की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना #सहसपुर_पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को 02 नशा तस्करों को हिंदूवाला पुल निकट अंशिका गेस्ट हाउस सभावाला से 300 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
????गिरफ्तार अभियुक्तगण????
1️⃣- अफरोज पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 51 वर्ष
2️⃣- मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी मोहल्ला उमरपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa