रोडवेज बस में 03.385 किलोग्राम चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
चम्पावत– उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु जनपद चम्पावत में मादक देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में दिनांक 27.10.2023 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत एस0ओ0जी0, एच0पी0यू0 व कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम धौन के निकट टनकपुर- चम्पावत NH-125 पर वाहन रोडवेज संख्या UK 07 PA 3206 में 01अभियुक्त के बैग से 04 पोलौथीन के अन्दर 03 किलो 385 ग्राम चरस बैंग में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है !
अभियुक्त द्वारा पुछताछ मे बताया कि वह अपने गाँव में भाँग की खेती कर 2 वर्ष में यह चरस तैयार की थी। उक्त चरस को बेचने हेतु मैदानी क्षेत्र में जा रहा था ।उक्त बरामदगी में SOG के उ0नि0 ललित पाण्डेय व HPU का0 जीवन सौन की अहम भूमिका रही !
अभियुक्तगण-
-सुरेन्द्र सिंह पुत्र जमन सिंह , उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम बकोड़ा, थाना तामली, कोतवाली चम्पावत, जनपद चम्पावत के कब्जे से 03 किलो 385 ग्राम चरस बरामद ।
पुलिस टीम-
01- योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत ,02-उ0नि0सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एस0ओ0जी0 चम्पावत ,03- उ0 नि0 ललित पाण्डेय SOG/ANTF ,04- उ0नि0 सोनू सिंह कोतवाली चम्पावत ,05-कानि0 जीवन सौन HPU ,06-कानि0 दुर्गा नाथ HPU
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa