राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लायंस क्लब की ओर से उप जिला चिकित्सालय में किया रक्तदान शिविर आयोजन।
खटीमा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लायंस क्लब की ओर से उप जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ लायन डॉ. आरसी रस्तोगी एवं डॉ. बाबूराम अरोरा ने रिबन काट कर किया। शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में दो युवतियों ने भी रक्तदान किया।
लायन क्लब खटीमा अध्यक्ष जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज तिवारी,रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कभी शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है। हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। हमारे द्वारा दान किया रक्त इमरजेंसी में किसी न किसी की जान बचाने के काम आता है। इससे समाज में भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।
इस दौरान अध्यक्ष लायन क्लब खटीमा जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज तिवारी, सचिव संजय बंसल, जोन चेयरमैन नरेश गुप्ता,पूर्व प्रधानाचार्य सुदर्शन वर्मा, देवेंद्र भट्ट, सुनील रैदानी, नितिन रस्तोगी, नमन रस्तोगी, अंकित पांडे, हेमंत बत्रा, घनश्याम अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, तोषी अग्रवाल, प्रियंका अरोरा आदि मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa