Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के पुलिस, व्यापार मण्डल व होटल एशोसिएशन के बीच हुई बैठक।

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के पुलिस, व्यापार मण्डल व होटल एशोसिएशन के बीच हुई बैठक।

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय बनाए जाने हेतु गोष्टी कर विचार विमर्श किए जाने को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक  टनकपुर की अध्यक्षता में पुलिस, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयो तथा नेपाल पुलिस व नेपाल राष्ट्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, होटल एशोसिऐशन के साथ दोनो देशों के मध्य आपसी सम्बन्धों को और मजबूत बनाये जाने तथा बार्डर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त गोष्ठी की गई।

यह खबर भी पढ़िये।????????

सीमांत खटीमा में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों के बिक्री की रोकथाम को लेकर सभासदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।???????? पढ़िये लिस्ट 

उक्त बैठक मैं श्री पीतांबर जोशी उपरोक्त द्वारा सीमा पर एसएसबी द्वारा नेपालियों से चेकिंग के नाम पर अभद्रता किए जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया तथा अन्य महेंद्रनगर नेपाल व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा बनबसा से महेंद्रनगर के लिए छोटे सवारी वाहन चलाए जाने श्री महेश बोहरा (होटल एसोसिएशन महेंद्रनगर) द्वारा आगामी त्योहारों के चलते भारतीय मैजिक/टैक्सी चालकों द्वारा नेपाली सवारियों से मनमाने किराया वसूलने पर रोक लगाने संबंधी, नेपाल-भारत आवागमन समय 20:00 बजे के बाद गौरीफंटा, खीरी, सुनोली आदि बोर्डेरो की भांति चालू रखे जाने, आरटीओ टनकपुर द्वारा चेकिंग के दौरान अनावश्यक नेपाली निजी वाहनों को परेशान किए जाने तथा छोटे बच्चों को बिना पहचान पत्र के भारत में प्रवेश न दिए जाने के संबंधी समस्या उक्त बैठक मैं रखी गई।

यह खबर भी पढ़िये।????????

सुर्खियों में है खटीमा महाविद्यालय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। ऑडियो और स्क्रीन शॉट ????????सुनिये कौन है इस महाविद्यालय में हाफिज सईद ????????

इस गोष्ठी के माध्यम से बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारें में विचार विमर्श  किया गया तथा लोगों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के बारें में बताया गया कि जो समस्याऐ हमारे स्तर की है उनका निराकरण किया जायेगा तथा  उच्च स्तर की समस्याओं हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

यह खबर भी पढ़िये।????????

हाईकोर्ट –उत्तराखंड में चलाये जा रहें पहाड़ से मैदान तक सड़क किनारे अतिक्रमण अभियान पर हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

दोनो देशों के व्यापारियों व अन्य पदाधिकारियों को बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव व अन्य प्रकार की तस्करी की सूचना पुलिस को देने, कोई भी व्यक्ति  सामान के आड़ में कोई गलत सामान ले जाता है तो उसकी सूचना देने, एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने हेतु जागरूक किया गया ।

यह खबर भी पढ़िये।????????

एसटीएफ उत्तराखण्ड ने वन्यजीव तस्करी नेक्सस का किया भण्डाफोड़,03 शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर  02 टाइगर(बाघ) की खाल व 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद।

उक्त बैठक के समापन मैं क्षेत्राधिकारी टनकपुर महोदय द्वारा उपरोक्त समस्याओं में से कुछ समस्याओं को अपने स्तर से हल किए जाने तथा अन्य को संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

उक्त गोष्ठी में भारत राष्ट्र की ओर से  अभिनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा,एल आई यू प्रभारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट , परमजीत सिंह अध्यक्ष व्यापार मण्डल, अभिशेख गोयल महामंत्री व्यापार मण्डल, भरत भण्डारी पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष बनबसा।

यह खबर भी पढ़िये।????????

छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर काट हंगामा, 3अध्यापकों को किया बर्खास्त 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत।

नेपाल राष्ट्र की ओर से श्री सुदन आचार DSP(APF) सशस्त्र बल, पिताम्बर जोशी अध्यक्ष कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ, जड़ बहादुर मल्ल निवर्तमान अध्यक्ष कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ, कृष्ण पाठक सल्लाहकार प्रदेश वाणिज्य संघ, जगदीश चन्द्र भट्ट अध्यक्ष होटल व्यवसायीक संघ,महेश प्रसाद बोहरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवनदुत यातायात,धर्म सिंह रावल उपाध्यक्ष कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ, तेज बहादुर चन्द सदस्य, हेमराज भट्ट कार्यालय आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़िये।????????

खटीमा-घर से कॉलेज में फार्म भरने को निकली युवती हुई लापता ,हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से युवती को तत्काल बरामद करने की मांग

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव,विधेयक को चुनौती देती जनहित याचिका पर सुनवाई।

जल जीवन मिशन योजना में यहां पहाड़ के 22 गांवों तक पानी पहुंचाने में 10 करोड़ के फर्जी भुगतान का आरोप, 1730 मी0 पेयजल लाइन की पड़ताल में  800 मीटर पाइप लाइन मिली गायब,पूर्व में कई इंजीनियर हुए निलंबित।