खटीमा-एकलव्य विद्यालय छात्रावास के छात्राओं की ड्रेस की नाप के बहाने टेलर द्वारा छेड़छाड़ व अभद्रता का मामला।सैकड़ों छात्राओं ने अभिभावक संघ के अध्यक्ष को सौंपी लिखित शिकायत।???????? देखिये वीडियो
खटीमा। एकलव्य विद्यालय छात्रावास की छात्राओं की ड्रेस की नाप के बहाने टेलर द्वारा छेड़छाड़ व अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं की लिखित शिकायत पर विद्यालय के अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा विद्यालय पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट एवं एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा को मामले की जानकारी दी। एकलव्य विद्यालय की छात्राओं की लिखित शिकायत पर एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा ने एसडीम रविंद्र सिंह बिष्ट को दूरभाष पर सूचित कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर एसएसआई अशोक कुमार ने मामले की शिकायत पर एसआई किशोर पंत को एकलव्य विद्यालय छात्रावास भेजा। पुलिस ने मौके पर एकत्रित अभिभावकों, छात्राओं एवं अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह से पूछताछ की।
यह था मामला
बाइट — राजवीर सिंह राणा अध्यक्ष अभिभावक संघ—————————–————––————-–——-–——
खटीमा । एकलव्य विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की ड्रेस की सिलाई के लिए दर्जियों की टीम विद्यालय में बुलाई। इस दौरान कोई भी महिला सुरक्षा की लिहाज से मौजूद नहीं थी। पीड़ित छात्राएं नाप के बहाने कई आपत्तिजनक हरकतें होना बताती है। अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने पीड़ित छात्राओं की इस स्थिति से अवगत कराया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
– उपजिलाधिकारी के निर्देशन में एसआई को वहां भेजा गया था। लेकिन अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि कोई मामला आता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई होगी। अशोक कुमार, एसएसआई कोतवाली खटीमा—————————————————————-
एकलव्य विद्यालय के अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा का इस मामले में फोन आया है। स्टेशन से बाहर होने की वजह से पुलिस को निर्देशित कर मौके पर भेजा गया था। सोमवार को विद्यालय जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले एसडीम में एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा का भी फोन आया था।
रविन्द्र सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी खटीमा।—————————–————————––——-
यह खबर भी पढ़िये।????????
– ड्रेस की नाप लेते समय टेलर द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत विद्यालय की छात्राओं ने की है। इस मामले की जानकारी देहरादून गई प्रधानाचार्य को दे दी गई है।
अशोक आर्य, प्रभारी प्रधानाचार्य।—————————————————————
– एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ड्रेस की सिलाई की नाप लेने समय छेड़छाड़, अभद्रता की शिकायत मिली है। जनजाति छात्राओं के साथ यह व्यवहार अनुचित है। इस संबंध में एसडीएम खटीमा को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। सही जांच पड़ताल नहीं होने पर मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
फ़ाइल फोटो —-लीलावती राणा, अध्यक्ष
एससी- एसटी आयोग उत्तराखंड देहरादून।
————————–——————————
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa