सीमांत खटीमा में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों के बिक्री की रोकथाम को लेकर सभासदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।???????? पढ़िये लिस्ट
खटीमा (उधम सिंह नगर) खटीमा के इस्लामनगर और गोटिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सभासदों व जनप्रतिनिधियों ने तहसील में प्रदर्शन कर प्रशासन को अवैध धंधों में सम्मिलित उनके नाम और पता सहित सौपा लिस्ट।
यह खबर भी पढ़िये।????????
बुधवार को सभासद व ग्रामीण तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थो की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि इस्लाम नगर, गौटिया, अमाऊं व चन्द्रवाटिका आदि क्षेत्रों में स्मैक, चरस आदि की खुलेआम बिक्री की जा रही है। जिससे युवा नशे का आदी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों द्वारा नशे के आदी युवाओं से बच्चों की दोस्ती कराई जाती है, बाद में बच्चों को नशे का शिकार बना रहे है। युवाओं में नशे के कारण उनका परिवार बर्बाद हो रहे है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम बिष्ट से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले व उनके परिजनों पर सख्त कानूनी कार्रवाई व गंभीर धाराओं मे जेल भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो की बिक्री कर संम्पति अर्जित करने वालों की संपत्ति जब्त करके उनके घरों को सील किया जायें, ताकि नशे के कारोबार पर अंकुश लग सके।
यह खबर भी पढ़िये।????????
ज्ञापन सांपने वालों में मो. इरफानुलहक, राशिद अंसारी, बाबूउद्दीन, सितारा बेगम, शबनम, नाजिया, नफीस अहमद, मो. जफर, नासिर खान, मो. अहमद, नूरी मुस्तफा,एडवोकेट जफर , आदि थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa