Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

हमारे बुजुर्ग हमारी घरोहर, डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद!

हमारे बुजुर्ग हमारी घरोहर, डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद!

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के समस्त वृद्ध जनों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वरिष्ठ नागरिकों हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


डायनेस्टी प्रांगण में वृद्धजनों के चरण पड़ते ही संपूर्ण प्रांगण हर्षोल्लास से भर गया। वरिष्ठ जनों हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें गीत गायन,झोड़ा चाँचरी, फाग, खेल, व अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, इसमें संपूर्ण वृद्धजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह खबर भी पढ़िये ????????

भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देश से कमिश्नर के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने खटीमा महाविद्यालय के तीन कमरों को किया सील महाविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट द्वारा उपस्थित सभी बुजुर्ग जनों के चरणों को धोकर उन्हें श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भगवद्गीता उपहार स्वरूप भेंट की गई, उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे बुजुर्गों द्वारा किए गए जीवन भर के संघर्ष के लिए उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए है।

साथ ही उन्होंने बताया कि वृद्धजन वृक्ष की जड़ की भांति होते हैं, कोई भी वृक्ष तभी सकुशल खड़ा रहेगा जब उसकी जड़ें मजबूत होंगी। उसी प्रकार किसी भी परिवार को मजबूत बनाने में वृद्ध जनों का विशेष योगदान होता है। उनका आशीर्वाद सदैव संजीवन की भांति कार्य करता है।

उन्होंने सभी वृद्धों से कामना की कि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे। इस पावन पर्व पर सभी वरिष्ठ महिलाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में सुंदर खेल गायन किया गया।


वरिष्ठ नागरिक दिवस के इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, व भाव विभोर करने वाला नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक देख कर उपस्थित वरिष्ठ जन अपने आंसू नहीं रोक पाए उन्होंने विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मंच का संचालन ऊषा भट्ट व हेमा भट्ट द्वारा किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट ने कहा कि बुजुर्गों का मार्गदर्शन जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि वे लोग किस्मत वाले होते हैं जिनके सिर पर बुजुर्गों का हाथ होता है” कुछ ऐसा ही कहा जाता है।

यह खबर भी पढ़िये ????????

UTTARAKHAND LIVE 24 की ???? खबर का हुआ ????असर सीमांत खटीमा में ड्रग विभाग ने की छापेमारी,2 मेडिकल स्टोरों को किया सीज 

हमारे समाज में बुजुर्गों के सम्मान के लिए और ऐसा ही बहुत सा साहित्य भी मौजूद है। सत्संग, सामाजिक कार्यक्रमों आदि में भी कुछ इसी तरह के उपदेश श्रोताओं को सुनाये जाते हैं। लेकिन फिर भी समाज की वास्तविक स्थिति बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं है।अतः हमें हमेशा अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीषा चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, गायत्री भट्ट, हरीश भट्ट, प्रभा जोशी, ऊषा चौसाली, शिल्पा सक्सेना, दीपा डसीला, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, रमेश जोशी, भरत बिष्ट, अशोक जोशी, केशव जोशी, चामु दानू, राहुल कुमार, नरसिंह कुंवर, दया किशन नैलवाल, कमल इकराल, व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद प्रदान किया।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।