राम सिंह चौहान अध्यक्ष व रमेश चन्द्र पैन्यूली बने महामंत्री।राजकीय शिक्षक संघ की नयी प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न।
अल्मोड़ा-राजकीय शिक्षक संघ की नयी प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हो गया है। शुक्रवार देर रात्रि रिजल्ट घोषित किया गया।अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान , उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी , महामंत्री पद पर रमेश चंद्र पैन्यूली व संयुक्त मंत्री पद जगदीश बिष्ट निर्वाचित घोषित किए गए हैं। अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान, मुकेश बहुगुणा, रविन्द्र राणा व सोहन सिंह माजिला के बीच मुकाबला था। रामसिंह चौहान 1539 वोट लेकर जीते।
मतदान में 2770 डेलीगेट्स में से 2696 ने हिस्सा लिया। भारी बारिश के बावजूद भी डेलीगेट्स में भारी जोश देखा गया। मतदान की प्रक्रिया राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न हुई।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 1,324