World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखण्ड पटवारी/लेखपाल भर्ती परिणाम में खटीमा के पंकज चंद ने किया उत्तराखंड टॉप।

 

उत्तराखण्ड पटवारी/लेखपाल भर्ती परिणाम में खटीमा के पंकज चंद ने किया उत्तराखंड टॉप।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लेखपाल भर्ती 2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमे प्रदेश के 560 युवाओं का चयन हुआ है।वही पटवारी चयन परिणाम में खटीमा के कंजाबाग निवासी पंकज चंद ने उत्तराखंड टॉप करके सीमांत खटीमा का नाम रोशन किया है।कजाबाग वार्ड 1 खटीमा निवासी पूर्व सैनिक ओनरी सूबेदार मेजर पुष्कर चन्द पंकज ने  कड़ा संघर्ष, मेहनत, लगन, धैर्य, का परिचय देकर ये मुकाम हासिल किया।उत्तराखण्ड पटवारी/लेखपाल में उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर   पंकज चंद रजवार उन मेहनत कस युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गये है ।अथक प्रयास और कड़ा संघर्ष करके परीक्षा की तैयारियों में जूटे है।

वही पंकज की इस सफलता पर समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास में जाकर  उत्तराखंड प्रथम आने पर आवास मे जाकर बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर भुवन जोशी जिला मंत्री बीजेपी , विमला विष्ट,अध्यक्ष झनकट मंडल  अजू देवी,गोकुल ओली सभासद वार्ड 1 ,राजेन्द्र विष्ट,हेमा जोशी,अनिता ज्याला, नवीन चन्द

 

Uttarakhand live 24 की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं पंकज ????????

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]