World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

कुंडा क्षेत्र में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले 02 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

कुंडा क्षेत्र में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले 02 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

दिनांक 01-06-2023 को थाना कुण्डा में बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण श्रीमती शोभा जनौटी की तहरीर बाबत राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नन्दा गौरा योजना के तहत मिलने वाले 50 हजार रूपयो की धनराशी को लेने के लिये सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर के दवारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उक्त नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास किया गया जो जाँच के दौरान फर्जी पाये जाने सम्बन्धित पर थाना हाजा में मुकदमा FIR NO 126/2023 धारा-420 IPC बनाम सुन्दर सिंह पंजीकृत होकर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक होशियार सिंह के सुपुर्द हुयी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही दौराने विवेचना उ0नि0 होशियार सिंह द्वारा मुकदमा वादी बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती शोभा जनौटी व तहसीलदार महोदय श्री यूसूफ अली तथा राजस्व उप निरीक्षक शिश कुमार से पूछताछ कर बयान अंकित किये गये तथा तहसील काशीपुर से व बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र संख्या-UK22ES0900388957 में अपनी वार्षिक आय को 84000 रूपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से कूटकरण कर 72000 रुपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये षडयन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुयी जिस अभियोग में धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी। दिनांक 04/07/2023 को उक्त अभियोग में अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है उसे 50 हजार रुपये मिलते हैं उसने आय प्रमाण पत्र बनाया तो उसकी वार्षिक आय 84000 रुपये आकी गयी। जिस पर उसके साले शीशपाल के पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम- बाबर खेडा थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर जो ग्राम बाबर खेडा में देव भूमि जन सेवा केन्द्र के नाम से जन सेवा केन्द्र चलाता है। उससे मिलकर एक फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करवाया। उक्त तथ्यों के आधार पर दिनांक 04/07/2023 को अभियुक्त सुन्दर सिंह व अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिन्टर को कब्जे पुलिस लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम-

1- सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर
2- राजेश कुमार पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम बाबर खेडा थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर

बरामदगी-
एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व अन्य दस्तावेजी साक्ष्य

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना