BREAKING NEWS | भीमताल में बड़ा हादसा टला
दिल्ली-NCR से आए छात्रों की बस खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर 26 लोगों को बचाया गया।
भीमताल (नैनीताल)।उत्तराखंड के भीमताल क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली-NCR (गाजियाबाद) से आए 26 पर्यटक छात्रों को ले जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों, राहगीरों और पुलिस की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह हादसा भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एक्सटेंशन) पर हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सफेद रंग की टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरने के बाद एक स्थान पर अटक गई थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने लंबी रस्सियों की मदद से तथा ह्यूमन चेन बनाकर एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया। यह रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन आपसी सहयोग ने इसे सफल बना दिया।
हादसे में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से भीमताल के निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी यात्री गाजियाबाद से आए छात्रों का एक दल थे, जो पर्यटन के उद्देश्य से नैनीताल जनपद पहुंचे थे। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





