अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, देहरादून में कैंडल मार्च—CBI जांच की मांग, भाजपा पर ‘VIP संरक्षण’ का गंभीर आरोप।

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, देहरादून में कैंडल मार्च—CBI जांच की मांग, भाजपा पर ‘VIP संरक्षण’ का गंभीर आरोप।

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कैंडल मार्च का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अंकिता की हत्या सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि “सत्ता-संरक्षित व्यवस्था द्वारा न्याय की सुनियोजित हत्या” है। गोदियाल ने आरोप लगाया कि शुरुआत से ही भाजपा सरकार ने साक्ष्य मिटाने, आरोपियों को बचाने और पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से तोड़ने का काम किया।
‘भाजपा सरकार क्यों डर रही है CBI जांच से?’

गणेश गोदियाल ने सवाल उठाया कि जब खुद भाजपा से जुड़े लोग इस मामले में ‘VIP संरक्षण’ की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं, तो सरकार CBI जांच से पीछे क्यों हट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम तथा भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आज तक इनकी निष्पक्ष जांच तक नहीं कराई गई।

गोदियाल ने दो टूक कहा,
“दोषी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। कांग्रेस तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता।”

कांग्रेस ने रखीं तीन बड़ी मांगें
कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस ने सरकार के सामने स्पष्ट मांगें रखीं—
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और विधायक रेणु बिष्ट की तत्काल गिरफ्तारी
पूरे हत्याकांड की सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच
जांच प्रक्रिया से किसी भी VIP, राजनीतिक दबाव या सत्ता संरक्षण को पूरी तरह बाहर रखा जाए

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई अब सड़कों से सदन तक लड़ने का ऐलान करते हुए कांग्रेस ने सरकार पर सीधे-सीधे जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ा दिया है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।