रीठा साहिब गुरुद्वारे में BJP नेताओं ने किया नमन: वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी और साहबजादों को श्रद्धांजलि “तुष्टिकरण की राजनीति ने देश से छुपाया सच्चा इतिहास” — हिमांशु बिष्ट।

रीठा साहिब गुरुद्वारे में BJP नेताओं ने किया नमन: वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी और साहबजादों को श्रद्धांजलि “तुष्टिकरण की राजनीति ने देश से छुपाया सच्चा इतिहास” — हिमांशु बिष्ट।

रीठा साहिब (चंपावत ): वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ऐतिहासिक रीठा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेककर सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके साहबजादों बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान को नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने की। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के ग्रंथी निर्मल सिंह को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा संगठन के सह जिला प्रभारी हिमांशु बिष्ट ने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश के सामने सही इतिहास प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास, विशेषकर गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को वर्षों तक वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे।


हिमांशु बिष्ट ने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने एक ही सप्ताह के भीतर अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया, जो भारतीय इतिहास का अद्वितीय अध्याय है। इसी गौरवशाली बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी राजू बिष्ट ने किया।कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता सतीश पांडेय, प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष जगदीश बोहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, नवीन रसीला, दीपेंद्र कुल्याल, प्रदीप जोशी, पवन नाथ, सूरज कुमार, शैलेंद्र बोहरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।