Ex MLA चैंपियन के बेटे की दबंगई पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के मामले में दिव्य प्रताप सिंह के तीन हथियारों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र निरस्तीकरण को भेजी रिपोर्ट।

Ex MLA चैंपियन के बेटे की दबंगई पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के मामले में दिव्य प्रताप सिंह के तीन हथियारों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र निरस्तीकरण को भेजी रिपोर्ट।

देहरादून/हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह की दबंगई लगातार सुर्खियों में है। पूर्व मुख्य सचिव के बेटे यशोवर्धन से मारपीट के मामले में न केवल पुलिस ने कार्रवाई तेज की है, बल्कि अब प्रशासन ने भी कड़ा कदम उठाते हुए दिव्य प्रताप के तीन हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। सुनवाई के बाद इन्हें स्थायी रूप से निरस्त किए जाने की पूरी संभावना है।

महज 24 घंटे में प्रशासनिक कार्रवाई

सोमवार को राजपुर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दिव्य प्रताप को नामजद करते हुए मुकदमे में तीन नई धाराएँ जोड़ी थीं। इसके अगले ही दिन हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिव्य प्रताप के तीनों असलहों के लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। डीएम ने कहा कि देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और सुनवाई पूरी होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

कैसे हुई वारदात?

घटना बीते शुक्रवार देर रात की है। पूर्व मुख्य सचिव एस. राधाकृष्णन के बेटे यशोवर्धन अपनी कार में दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। पैसिफिक मॉल के पास लैंड क्रूजर और उसकी एस्कॉर्ट बोलरो ने ओवरटेक का प्रयास किया। जगह कम होने के चलते यशोवर्धन की कार साइड नहीं दे सकी।

इस पर दोनों गाड़ियों के सवारों ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए यशोवर्धन की कार को रोक लिया।

आरोप है कि दिव्य प्रताप सिंह, उसका गनर राजेश सिंह और अन्य साथियों ने यशोवर्धन व उसके ड्राइवर को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। दिव्य प्रताप पर पिस्टल दिखाकर धमकाने का भी आरोप है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बना सबूत

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यशोवर्धन को भयभीत अवस्था में माफी मांगते देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद दिव्य प्रताप सिंह लात-घूंसों से हमला करता रहा। यह वीडियो सामने आने के बाद न केवल पुलिस बल्कि प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया।

पुलिस ने FIR में जोड़ीं नई धाराएँ

पहले घटना अज्ञात में दर्ज की गई थी, लेकिन वीडियो सामने आते ही राजपुर थाना पुलिस ने दिव्य प्रताप को नामजद कर गंभीर धाराएँ जोड़ीं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

हथियार लाइसेंस निलंबन से बढ़ी मुश्किलें

दिव्य प्रताप के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ अब प्रशासनिक कार्रवाई ने मामला और गंभीर बना दिया है। डीएम हरिद्वार द्वारा लाइसेंस निलंबन का आदेश उसके लिए बड़ी कानूनी मुश्किल साबित हो सकता है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]