देहरादून-काली फिल्म, ‘MLA’ बोर्ड—और हूटर बजाती कार जब्त, खुद को विधायक का बेटा बताने वाला युवक निकला चालक, कड़ी चेकिंग में खुली वीआईपी ठाठ की पोल।

देहरादून-काली फिल्म, ‘MLA’ बोर्ड—और हूटर बजाती कार जब्त, खुद को विधायक का बेटा बताने वाला युवक निकला चालक, कड़ी चेकिंग में खुली वीआईपी ठाठ की पोल।

देहरादून। राजधानी में माननीयों के बेटों की धौंस और मनमानी पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे की मारपीट के मामले के बाद अब दूसरे राज्य के विधायक के बेटे की वीआईपी दबंगई सामने आई है। देहरादून पुलिस ने MLA बोर्ड और हूटर लगाकर फर्राटा भर रही संदिग्ध कार को सीज कर दिया है।

काली फिल्म, हूटर और ‘MLA’ बोर्ड—पूरी वीआईपी सजावट
बसंत विहार थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध सफारी वाहन को रोका। वाहन के आगे बड़े अक्षरों में MLA का बोर्ड लगा था, शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और कार में हूटर भी लगा हुआ था। पूछताछ में कार चालक ने खुद को “बाहरी राज्य के विधायक का बेटा” बताया।

वाहन के अंदर कोई विधायक मौजूद नहीं मिला, और न ही युवक के पास किसी भी प्रकार का वैध प्राधिकरण था। पुलिस टीम ने मौके पर ही काली फिल्म, हूटर और MLA बोर्ड हटवाकर वाहन को सीज कर लिया।

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद बढ़ी सख्ती
दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट के बाद देहरादून में भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में गाड़ियों की सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी दौरान वीआईपी ठाठ से दौड़ रही यह संदिग्ध कार पकड़ी गई।

नियमों की आड़ में “वीआईपी संस्कृति” खत्म करने की पहल
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट कहा—
“वाहनों में किसी भी प्रकार के भ्रामक बोर्ड, अवैधानिक उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर हर स्थिति में कार्रवाई होगी।”

पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश है कि देहरादून में वीआईपी स्टेटस का गलत इस्तेमाल करके ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब कोई छूट नहीं मिलेगी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]