देहरादून-दरोगा पर फायरिंग करने वाले आरोपी बदमाश ने लक्ष्मण चौक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, आरोपी ने एक पुलिस कप्तान को भी दी थी धमकी, दून पुलिस कर रही मामले की गहन जांच।

देहरादून-दरोगा पर फायरिंग करने वाले आरोपी बदमाश ने लक्ष्मण चौक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, आरोपी ने एक पुलिस कप्तान को भी दी थी धमकी, दून पुलिस कर रही मामले की गहन जांच।

 

हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने वाले फरार बदमाश ने अंततः खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। यह सनसनीखेज घटना देहरादून कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौक इलाके की है, जहां आरोपी ने अपने एक परिचित के घर खुद को गोली मार ली।

हरिद्वार में शनिवार को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मार कर फरार हुए आरोपी ने रविवार को घेराबंदी के दौरान देहरादून में खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। हरिद्वार से पुलिस टीम भी देहरादून में मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास अपने एक परिचित अधिवक्ता के यहां ठहरा हुआ था। पुलिस पहुंची तो उसने गाेली चला दी।

बता दें कि शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से बदमाश को पकड़ने हरिद्वार आई पुलिस टीम के एक दरोगा को आरोपी ने गोली मार दी थी। गोली दरोगा के पेट और कोहनी में लगी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल दरोगा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के जींद जिले के उप निरीक्षक सुरेंद्र अपनी टीम के साथ वहां के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश की तलाश में हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिस को बदमाश की लोकेशन रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास मिली थी। दरोगा सुरेंद्र जब बस अड्डे के पास उसकी तलाश कर रहे थे तभी उनकी नजर बदमाश पर पड़ी। जैसे ही दरोगा उसकी तरफ बढ़े आरोपी वहां से भागने लगा। दरोगा सुरेंद्र ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और वे जमीन पर गिर गए। तभी बदमाश ने पिस्तौल निकालकर दरोगा पर गोली चला दी। गोली लगने से सुरेंद्र लहूलुहान हो गए और बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच में जुट गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी को देहरादून में किसने शरण दी थी और क्या उसके किसी अन्य अपराधियों से संपर्क थे।

इस पूरे मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

घटना से जुड़े प्रमुख बिंदुः

हरियाणा पुलिस के दरोगा पर गोली चलाने वाला आरोपी था फरार

देहरादून के लक्ष्मण चौक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

आरोपी ने एक पुलिस कप्तान को भी दी थी धमकी

पुलिस कर रही मामले की गहन जांच

यह मामला उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस के समन्वय से जुड़ी एक गंभीर चुनौती बनकर सामने आया है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को किसी स्थानीय व्यक्ति का सहयोग तो नहीं मिला था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]