नशा तस्करी पर चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही,70 लाख कीमत की  213 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नानकमत्ता निवासी को किया गिरफ्तार।

नशा तस्करी पर चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही,70 लाख कीमत की  213 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नानकमत्ता निवासी को किया गिरफ्तार।

बनबसा (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” के संकल्प को साकार करने की दिशा में चम्पावत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और थाना बनबसा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए लगभग 70 लाख रुपये (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य) की स्मैक बरामद की है।

पुलिस ने मंगलवार देर रात पाटनी चौराहा, बनबसा के पास चेकिंग के दौरान बलजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी ग्राम बलखेड़ा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 213 ग्राम अवैध हेरोइन और हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (UK06 AV 6104) बरामद की गई।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह टांटरगंज से स्मैक लेकर आया था और इसे नेपाल के कैसिनो तक पहुंचाने की योजना थी। फिलहाल उसके खिलाफ थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

एसपी अजय गणपति ने कहा कि जनपद में नशा तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।

बरामदगी

213 ग्राम स्मैक (हेरोइन) मोटरसाइकिल Hero HF Deluxe

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल (थाना बनबसा), हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, गणेश बिष्ट, संजय शर्मा, तपेंद्र जोशी, कांस्टेबल नासिर हुसैन, उमेश राज व गिरिश भट्ट (सर्विलांस)।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।