भारी बारिश और आपदा के हालातों के बीच लक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,  ट्रैक्टर पर बैठकर और राफ्ट से किया आपदा प्रभावित जलमग्न क्षेत्रों का  निरीक्षण।

भारी बारिश और आपदा के हालातों के बीच लक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,  ट्रैक्टर पर बैठकर और राफ्ट से किया आपदा प्रभावित जलमग्न क्षेत्रों का  निरीक्षण।

हरिद्वार/लक्सर, 02 सितम्बर। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा के हालातों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सबसे पहले हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में पहुँचे। कठिन परिस्थितियों और जलभराव से जूझते इलाकों तक पहुँचने के लिए मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर का सहारा लिया और स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा—
“राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश:

राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

किसानों को हुई फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर शीघ्र मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाए।

आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।


स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जलभराव वाले क्षेत्रों, क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे पुलों और प्रभावित घरों का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी के इस दौरे से प्रभावित परिवारों में राहत की भावना जागी है और जनता ने संकट की घड़ी में सरकार की तत्परता व संवेदनशीलता की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सहित प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।