भीषण सड़क हादसा:स्कॉर्पियो की टक्कर से उड़ गए ऑल्टो कार के परखच्चे, सड़क हादसे में एक ही परिवार के  तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर घायल,स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार।

भीषण सड़क हादसा:स्कॉर्पियो की टक्कर से उड़ गए ऑल्टो कार के परखच्चे, सड़क हादसे में एक ही परिवार के  तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर घायल,स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार।

 

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर के पास हुई, जहां स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार रात दो बजे टांडा जंगल में स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। घटना में अल्टो सवार बेकरी कारोबारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।बनभूलपुरा निवासी पांचों लोग एक ही परिवार के थे। रुद्रपुर में भर्ती बीमार मां को देखने के बाद देर रात घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर स्कॉर्पियो के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

बनभूलपुरा स्थित लाइन नंबर 18 निवासी जाहिद (30) फर्नीचर तो छोटा भाई हाफिज साजिद (26) बेकरी कारोबार से जुड़े थे। बुजुर्ग मां अख्तरी के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को दोनों भाई, नानी अफसरी (80), जाहिद की सास शाहजहां (50) और मुस्कान (15) के साथ मां का हाल-चाल जानने के लिए अल्टो कार से रुद्रपुर गए थे। मुस्कान शाहजहां की बेटी है।

वापसी में देर रात दो बजे करीब पांचों लोग बेलबाबा मंदिर से दो किमी नीचे पहुंचे थे कि हल्के मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अल्टो में टक्कर मार दी। बड़ी गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने और सड़क के घुमाव के कारण चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया। हादसा इतना जबरदस्त था कि अल्टो के परखच्चे तक उड़ गए।

ड्राइविंग सीट पर बैठा साजिद अंदर ही फंसा रह गया। जबकि स्कार्पियो भी पलट गई। किसी राहगीर के डायल 112 पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पांचों को गाड़ी से बाहर निकाला। साजिद घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था। जबकि अफसरी और शाहजहां को एसटीएच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जाहिद की हालत गंभीर होने के कारण उसे एसटीएच से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि मुस्कान को गंभीर चोट नहीं होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर एसटीएच, मोर्चरी से लेकर मृतकों के घर तक में सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी हुई थी।

यूएसनगर नंबर और किसान यूनियन का स्टीकर
हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर टीपीनगर चौकी में खड़ा कर दिया। स्कार्पियो ऊधम सिंह नंबर की है। शीशे पर आगे राष्ट्रीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रामपुर नाम का स्टीकर लगा है। वहीं, कोतवाल राजेश यादव का कहना था कि मृतक के भाई खालिद की तहरीर पर अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हादसे को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]